लालबर्रा थाना प्रभारी कर रहे अभद्र व्यवहार, विधायक ने थाना प्रभारी पर कार्यवाही के लिए एसपी को लिखा पत्र

बालाघाट. जनसेवा और देशभक्ति के भाव के साथ काम करने वाली पुलिस का व्यवहार आम नागरिकों के प्रति संवेदनशील और सम्मानजनक होने की अपेक्षा की जाती है लेकिन वर्दी के रौब में कुछ पुलिसकर्मी, पुलिस विभाग की छवि को दागदार कर देते है, यही कारण है कि आज भी पुलिस के प्रति आम जनता में अच्छी छवि नहीं है. ऐसे में यदि पुलिसकर्मी ही लोगों से अभद्रता पूर्वक दुर्व्यवहार करने लगे तो फिर पुलिस की शिकायत होना तय है, बालाघाट विधानसभा के लालबर्रा थाना प्रभारी हेमंत नायक द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से की गई अभद्रता और दुर्व्यवहार की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्हांेने लालबर्रा थाना प्रभारी हेमंत नायक पर दिन-प्रतिदिन नागरिकों और जनप्रतिनिधियो से अभद्र भाषा का उपयोग कर दुर्व्यवहार किए जाने के मामले मंे उन पर कार्यवाही कर थाना प्रभारी लालबर्रा के पद से हटाए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी की किए जा रहे व्यवहार से क्षेत्रवासियो में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है. लंबे समय के बाद किसी थाना प्रभारी को लेकर इस तरह के आरोप पुलिस पर लग रहे है. जो जिले में पुलिस की बेहतर छवि को धूमिल कर रहे है.  इस मामले मंे विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता से किसी भी प्रकार से अभद्र भाषाओं व्यवहार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जनता उनके लिए सर्वाेपरी है और जनता के सम्मान की रक्षा करना उनका दायित्व है.


Web Title : LALBARRA POLICE STATION IN CHARGE IS MISBEHAVING, MLA WRITES LETTER TO SP FOR ACTION AGAINST SHO