असमय बारिश से हुए फसल नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को पहुंचाई जाए राहत, जनपद उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. लांजी क्षेत्र में विगत दिनों बेमौसम बारिश, तूफान और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई क्षेत्र के किसानों की फसल का सर्वे जल्द से जल्द कराकर किसानों को मुआवजा प्रदान कर, राहत पहुंचाए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है. जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अजय अवसरे के नेतृत्व में 13 मई को एसडीएम प्रदीप कौरव को ज्ञापन सौंपा गया.  जनपद उपाध्यक्ष अजय अवसरे ने बताया कि क्षेत्र के कई पंचायतो में ंमौसम परिवर्तन से हुई बैमौसम बारिश से कई जगह किसानों की फसलो को भारी नुकसान पहुंचा है लेकिन सर्वे केवल आवा और सावरीकला पंचायत में ही किया जा रहा है, जबकि पूरा क्षेत्र प्रभावित है बावजूद इसके केवल दो ही पंचायतों के सर्वे के आदेश, कहीं ना कहीं अन्य पंचायतो के किसानों के साथ भेदभाव है, और हम इसका पुरजोर विरोध करते है. हमारी मांग है कि सभी पंचायतो के उन ग्रामों का दौरा किया जाए, जहां फसल को नुकसान पहुंचा है.   जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अजय अवसरे ने एसडीएम से मांग की है कि दल गठित कर फसल नुकसानी से प्रभावित अन्य पंचायतों के किसानों का भी सर्वे कराया जाए, ताकि किसानों का अहित ना हो. इस दौरान जनपद सभापति रेवाजी करहाटकर और किसान साथी उपस्थित थे.


Web Title : SURVEY OF CROP LOSS DUE TO UNTIMELY RAINS SHOULD BE DONE AND RELIEF SHOULD BE PROVIDED TO THE FARMERS, DISTRICT VICE PRESIDENT SUBMITTED A MEMORANDUM