चार वर्षो से बिजली समस्या से जूझ रहे भक्कूटोला के ग्रामीण

बालाघाट. किरनापुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमारा के ग्राम भक्कूटोला के लगभग 50 से अधिक ग्रामीण आज 18 जून को बिजली समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुंचे थे, यहां उन्होंने कलेक्टर को अपनी परेशानी से अवगत कराया.  

ग्राम सरपंच दिलीप धनोले ने बताया की ग्राम पंचायत कोसमारा के अंतर्गत ग्राम भक्कूटोला में लगभग  500 ग्रामीण निवासरत है, जो अति संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. जहां पिछले चार वर्षों से विद्युत समस्या बनी हुई है एवं केबल वायर जलने से खराब हो चुकी है. जिसके सबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगातार शिकायत करने के बावजूद समस्या का आज दिनांक तक समाधान नहीं हो सका है. जिसके कारण ग्रामीणों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है. श्री धनोले ने बताया की ग्राम भक्कूटोला में 11 केवी लाइट किरनापुर सब स्टेशन से ग्राम भक्कूटोला के लिए प्रस्तावित है, जहां पर 11 केवी की लाइट खराब एवं कुछ पोल टूट गये है. ग्राम में बिजली के पोल एवं कनेक्शन लगे है, किंतु उनमें लगे बिजली के तार टूट और जल चुके है, जिससे ग्राम में किसी भी प्रकार के उपकरण नहीं चल पाते, यहां तक की मोबाईल चार्ज करने के लिए भी अन्य ग्राम में जाना पड़ता है. शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग द्वारा इस समस्या पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. श्री धनोले ने बताया की बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल के भुगतान के लिए ग्रामवासियों को कहा जाता है, किंतु ग्रामवासियों का कहना है, कि जब बिजली ही गांव में उपलब्ध नहीं है, तो किस बात का बिल हम चुकाए. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा की अति संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र भक्कुटोला में बिजली की समस्या को देखते हुए विद्युत विभाग को बिजली कार्य सुधार के लिए आदेश जारी करें, ताकि ग्रामीणों को हो रही समस्या से निजात मिल सके.


Web Title : BHAKKUTOLA VILLAGERS FACING POWER PROBLEM FOR FOUR YEARS