सीआरपीएफ 123 बटालियन के जवानों ने किया योग, करे योग-रहे निरोग का दिया संदेश

बालाघाट. जिले में नक्सली उन्मूलन में तैनात 123 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने 21 जून को दसवें अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस को योग करके उत्‍साह से मनाया. योग दिवस समारोह में बटालियन के सभी अधिकारी, कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों सहित कुल 212 लोगों ने योग किया. समारोह में कमाण्डेंट 123 बटालियन श्रीमती तेजिन्दर कौर ने कहा कि खुशहाल एवं स्वस्थ जीवन के लिए योग, आवश्यक है. उन्‍होंने योग को, अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करने के लिये प्रेरित किया. उन्‍होंने कहा कि हमारी बटालियन कानून एवं व्यवस्था की ड्यूटी के लिए मप्र राज्य के बालाघाट अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र की ड्यूटी के लिए तैनात है. जिनमें जवानों की ड्यूटी काफी कठिन होती है. जिसके चलते उन्हें आराम करने का मौका नहीं मिल पाता है. इन परिस्थितियों में शरीर को ऊर्जावान रखने एवं परिवार से दूर रहने के तनाव से मुक्ति पाने में योग सहायक साबित होता है. यहां पतंजलि योग विधापीठ के संयोजक श्री लक्ष्मीकांत ने योगाभ्यास करवाया. इस अवसर पर बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी विनय कुमार शर्मा, उप कमांडेट राजीव कुमार ढाका,  मनोज कुमार, डॉ. संतोष कुमार एवं बटालियन के जवानों और परिवार के लोग शामिल थे.


Web Title : CRPF 123 BATTALION PERSONNEL PERFORM YOGA