लापरवाह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त, आदेश जारी

बालाघाट. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियमित रूप से बरती लापरवाही के बाद सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए गए है. जिले के सेक्टर चांगोटोला में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत श्रीमती प्रतिभा चावके को अनियमित संचालन, आंगनवाडी केन्द्र ग्राम में निवासरत न रहने एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त निर्देशों की निरंतर अवहेलना करने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा 12 सितम्बर को शोकॉज नोटिस जारी किया गया था. जिसका श्रीमती चावके द्वारा संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बावजूद भी इन्हें अपने कार्य मे सुधार लाने के अवसर प्रदान किये गए, किंतु श्रीमती चावके द्वारा निरन्त स्वेच्छाचारीता पूर्वक दायित्वों का निर्वहन किया गया. फलस्वरूप आंगनवाडी कार्यकर्ता के कार्य दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं किये जाने एवं उनको जारी कारण बताओं सूचना पत्रों का संतोषजनक एंव समाधानकारक उत्तर प्रस्तुत न करने की स्थिति में परियोजना अधिकारी महिला एंव बाल विकास की अनुशंसा पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोपाल सोनी द्वारा श्रीमती प्रतिभा चावके को पद से पृथक करते हुए तत्काल सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए गए है.


Web Title : TERMINATION OF SERVICE OF NEGLIGENT ANGANWADI WORKER, ORDER ISSUED