ओबीसी आधारित जनगणना और आर्टिकल 19 पर केन्द्र सरकार के प्रहार का विरोध, भारत मुक्ति एवं बहुजन क्रांति मोर्चा ने दिया धरना

बालाघाट. ओबीसी आधारित जनगणना को लेकर वामन मेश्राम के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के निर्देश के बाद संविधान बचाने, ओबीसी की आधारित जनगणना कराये जाने, आर्टिकल 19 पर केन्द्र सरकार के प्रहार के खिलाफ 21 अक्टूबर को भारत मुक्ति एवं बहुजन क्रांति मोर्चा ने धरना दिया. चरणबद्व आंदोलन के प्रथम चरण में धरना प्रदर्शन में शामिल भारत मुक्ति मोर्चा प्रभारी आदित्य चौधरी का कहना है कि ओबीसी की जगणना और संविाान के आर्टिकल 19 के तहत संगठन के किये जा रहे आंदोलन को को निरस्त किये जाने से हो रहे हनन के खिलाफ हम सड़क पर है.  प्रभारी जितेन्द्र गोयल ने बताया कि  बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के राष्ट्रीय आव्हान पर संविधान को बचाने किये गये आंदोलन का हम समर्थन करते हुए आज आंबेडकर चौक के आंदेलन में पहंुचे है. इस दौरान बड़ी संख्या में आंदोलनकारी उपस्थित थे.


Web Title : BHARAT MUKTI AND BAHUJAN KRANTI MORCHA STAGE DHARNA AGAINST CENTRES ATTACK ON OBC BASED CENSUS AND ARTICLE 19