भुजली पर्व: वारासिवनी में कोष्ठी समाज ने निकाली भुजलियां शोभायात्रा,

बालाघाट. जिले के वारासिवनी में 20 अगस्त मंगलवार को भुजली पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कबीर कुटी भवन में शाम 4. 30 बजे कबीर जी की पूजा अर्चना की गई. जिसके बाद भुजली की शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान छोटी-छोटी बच्चियों ने अपने सिर पर झाल लेकर चली. शोभायात्रा कबीर कुटी भवन से निकलकर गोलीबारी चौक, अंबेडकर चौक, नेहरू चौक, कटंगी मार्ग,दुर्गा मंदिर होते हुए पुनः अम्बेडकर चौक,होते हुए चंदन नदी पहुंची. जहा भुजली का विसर्जन किया गया. इस दौरान विधायक पूर्व विधायक सहित समाज के पदाधिकारीगण मौजूद थे.  इससे पूर्व कोष्टी समाज के युवाओ द्वारा बाइक रैली निकाली गई थी.  श्री सद्गुरु कोष्टी समाज परिषद वारासिवनी के तत्वाधान में आयोजित भुजली शोभायात्रा को देखने के लिए महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़ के लोग भी पहुंचते हैं.  

बताया जाता है कि रक्षाबंधन के दूसरे दिन कोष्टी समाज की महिलाएं इस कजरिया पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाती है. भुजली में नवविवाहिता अपने दोनों ही परिवार की खुशहाली की कामना को लेकर व्रत रखती है. वही भुजली पर्व के दूसरे दिन की रस्म पर दामादों का स्वागत वंदन करते हैं. यह परंपरा, वारासिवनी में आज भी विद्यमान है और दामाद अपनी पत्नी का ध्यान रखते हुए उनके झाल के साथ रास्ते में चलते है.  भुजली विसर्जन के बाद कबीर कुटी भवन में भुजली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस भुजली मिलन समारोह में कोष्टी समाज के अध्यक्ष मनीष हेड़ाऊ ने अपने समाज के अन्य लोगों के साथ अतिथियों का स्वागत किया और सभी नगर वासियों को भुजली पर्व की बधाई दी. इस अवसर पर समाज के ऐसे होनहार छात्र-छात्राएं, जिन्होंने 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किया. उन्हें समाज के वरिष्ठजनो और अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया गया.  भुजली पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही. भुजली शोभायात्रा में पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता मनोज दांद्रे, उपाध्यक्ष प्रीति संतोष शिव, कोष्टी समाज के अध्यक्ष मनीष हेड़ाऊ, कार्यकारी अध्यक्ष मोनू लिमजे, उपाध्यक्ष मिथिलेश बुरड़े, अरविंद कुल्हाड़े, सचिव संजय बांगरे,कोषाध्यक्ष विशाल गोखले, सुमित सोनकुसरे, सुभाष बोकडे, अजय हेड़ाऊ, रविकांत गोखले, आशीष सोनकुसरे, हितेंद्र पात्रे, डब्बू बोकडे,सुभाष बोकडे, योगेश बांगरे, महेश बोकडे, छोटू हेड़ाऊ सहित समाजिक बंधु उपस्थित थे.


Web Title : BHUJLI FESTIVAL: KOSHTHI COMMUNITY TAKES OUT BHUJLI SHOBHA YATRA IN VARASIVNI,