ढुटी बांध में तैरता मिला शव, मौत का कारण तलाश रही पुलिस

बालाघाट. गुरूवार को सुबह लगभग 08 बजे लाश ढुटी बांध वैनगंगा नदी की पार के समीप ग्रामीणों ने एक तैरता शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना लामता पुलिस को दी गई. घटना के बाद लामता पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को किसी तरह बाहर निकाला.    ढूटी बांध से बाहर निकाले गए शव की पहचान कोचेवाड़ा निवासी 35 वर्षीय दिलीप पिता मंगल मड़ावी के रूप में की गई. बताया जाता है कि परिवार में दिलीप की मां के अलावा और कोई नहीं है और दिलीप जड़ी-बूटी का काम करता था. जो गत दो दिनों से घर से बाहर था. जिसका शव आज ढूटी बांध में देखा गया. फिलहाल घटनास्थल पहुंचे एएसआई नीरज मिश्रा ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.  

बुढ़ियागांव सरपंच लखन बघेल की मानें तो सुबह ग्रामीाों ने ढूटी बांध में एक तैरता शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कोचेवाड़ा निवासी तेजलाल पटले की मानें तो ढूटी से उन्हें सूचना मिली थी. जिसके बाद वे यहां पहुंचे थे. देखा तो गांव का युवक दिलीप था. जो जड़ीबूटी का काम करता था. घ में केवल इसकी मां है.  लामता थाना एएसआई नीरज मिश्रा ने बताया कि मृतक कोचेवाड़ा निवासी 35 वर्षीय दिलीप पिता मंगल मड़ावी है. जिसके शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद उसे पीएम के लिए भिजवा दिया गया है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मृतक की मौत की वास्तविकता का पता चल पाएगा. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.


Web Title : BODY FOUND FLOATING IN DHUTI DAM, POLICE SEARCHING FOR CAUSE OF DEATH