चार दिन बाद 17 किमी दूर मिला सोननदी में बहे युवक का शव, एसडीईआरएफ की टीम ने नदी से निकाला बाहर

बालाघाट. तेज बारिश के चलते उफनाए सोननदी में बीते गुरूवार को बहे युवक महारू का शव 17 किलोमीटर दूर पिपलगांव खुर्द के पौनी लालकराड सोननदी घाट से चार दिन बाद 15 सितंबर की दोपहर में बरामद किया. युवक के सोननदी में बहने के बाद से लगातार एसडीईआरएफ की टीम युवक को लेकर तलाशी अभियान चला रही थी. यही नहीं बल्कि नदी के दोनो छोर से ग्रामीण, भी पैदल चलकर युवक को किनारे पर तलाश रहे थे.

गौरतलब हो लांजी थाना क्षेत्र के सोननदी में गत 12 सितंबर गुरूवार को खंडवा निवासी 40 वर्षीय महारू पिता बिसनलाल दांदरे, दोपहर 12 बजे नदी के तेज बहाव में बह गया था. जिसके नदी में युवक की तलाश को लेकर तलाशी अभियान चलाया गया था, लेकिन तीन दिनों तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया था. वही प्रतिदिन की तरह परिजन युवक को तलाशने, सोन नदी के दोनों छोर और एसडीईआरएफ की टीम नदी में युवक को तलाश कर रहे थे. 15 सितंबर को युवक के परिजन तलाशते हुए 15 किलोमीटर दूर पीपलगांव खुर्द से ग्राम पौनी की ओर आगे बढ़े थे कि युवक का ग्राम पौनी के लालकराड सोननदी घाट दोपहर 2 बजे के आसपास देखा गया. युवक का शव, देखते ही परिजनों ने लांजी एसडीएम प्रदीप कौरव एवं लांजी थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस टीम और एसडीईआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंची और युवक के शव को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद शव को सिविल अस्पताल लांजी लाया गया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है.  


Web Title : BODY OF YOUNG MAN FOUND SWEPT AWAY IN SONE RIVER AFTER 4 DAYS, SDERF TEAM PULLED OUT OF RIVER