सीआरपीएफ के जवानों ने जैतपुरी एवं मोहरई में दवाओं एवं जरूरी सामग्री का किया वितरण

बालाघाट. देश की आंतरिक सुरक्षा एवं नक्सलवाद, माओवाद का खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की मध्य प्रदेश के जिला मण्डला एवं बालाघाट में तैनात 148 बटालियन द्वारा सैनिक कार्यवाही से आम जनता के बीच भारत सरकार एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रति सकारात्मक सोच, विश्वास एवं पुलिस पब्लिक सहयोग को बढाने नागरिक कार्य योजना शिविर आयोजित किये जाते रहे है.

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अमित मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ. श्रवण कुमार एवं ए/148 के कंपनी कमांडर निरीक्षक रामाश्रय पासवान द्वारा 29 मार्च को जिले के थाना गढ़ी अन्तर्गत ग्राम पंचायत जैतपुरी एवं मोहरई में आने वाले ग्रामों में लगभग 300 जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवाईयाँ एवं उपयोगी बर्तनों का वितरण किया गया.

इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी अमित मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार, ने बताया कि 148 बटालियन आने वाले महीनों में जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में ग्रामीणों के लिए इस तरह के लाभकारी योजनाओं का आयोजन करती रहेगी. इस मुहिम के दौरान ग्राम पंचायत जैतपुरी व आस-पास क्षेत्र में निवास करने वाले अनेक ग्रामीणों ने निःशुल्क दवा वितरण का लाभ उठाया. 148 बटालियन द्वारा आयेजित कल्याणकारी कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों द्वारा आभार व्यक्त किया गया. इस आयोजन के दौरान गढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रचिकित्सा अधिकारी डॉ. निमीश गौतम ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई और ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.


Web Title : CRPF PERSONNEL DISTRIBUTE MEDICINES AND ESSENTIAL ITEMS IN JAITPURI AND MOHARAI