केबिनेट मंत्री सचिन यादव का बालाघाट आगमन 14 को

बालाघाट. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष राजा सोनी ने बताया कि प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सचिन यादव का 14 सितंबर को बालाघाट आगमन होने जा रहा है. कृषि मंत्री श्री यादव 14 सितंबर को प्रातः छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से गोंदिया आगमन होगा, जहां से वह प्रातः 7 मलाजखंड के लिये रवाना होगें एवं विकास खंड बिरसा का निरीक्षण एवं किसानो से चर्चा करेगें. इसके पश्चात श्री यादव दोपहर 1. 30 बजे किरनापुर पहुंचेगे. जहां पर वह विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होगें. साथ ही विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे के निवास पर सौजन्य भेंट करने पहुंचेगे, जबकि दोपहर 3 बजे किरनापुर के बड़गांव में आयोजित राणा हनुमान सिंह जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित किसान सम्मेलन एवं सह कृषि प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेेगंे. साथ ही कार्यक्रम अतिथि के तौर पर विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे और खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल भी बतौर अतिथि उपस्थित रहेगंे. इसके पश्चात श्री यादव बगड़मारा में आयोजित जैविक खेती का अवलोकन करेगें. जहां से वे शाम 4. 30 बजे गोंदिया के लिये रवाना होगें.  


Web Title : CABINET MINISTER SACHIN YADAVS ARRIVAL AT BALAGHAT ON 14TH