कहां जा रहा था मिलिंग का धान?, कैसे हो गया अंतर्राज्यीय मंडी नाके से ट्रक पास, धान की तस्करी का खुल सकता है राज

बालाघाट. लांजी पुलिस एसडीओपी नितेश भार्गव द्वारा अंतर्राज्यीय सीमा से लगे महाराष्ट्र में बालाघाट के लांजी से परिवहन हो रहे मिलिंग के धान के दो ट्रकों को गत दिवस पकड़ा गया. शंका के आधार पर की गई कार्यवाही के बाद पुलिस अब इसकी गहन पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि इस मामले में कलेक्टर भी जांच के पक्ष में है. जिससे यदि इस सिरे की लांजी पुलिस सही तरीके से जांच की जाती है तो निश्चित ही मिलिंग के धान सहित महाराष्ट्र परिवहन होते, बड़ी धान तस्करी का खुलासा होने से इंकार नहीं किया जा सकता. बहरहाल पुलिस भी अब मामले को गंभीरता से ले रही है और आगामी कुछ दिनों में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जायेगी, वैसे-वैसे मामले में नये-नये खुलासे होंगे और कई चेहरे बेनकाब होंगे.

बालाघाट का धान उच्च क्वालिटी का होता है, जिससे कई उत्पाद बनाये जाते है, जिसकी मांग हमेशा बने रहती है, जिससे अक्सर ऐसे कई मामले चर्चा में आते है, जब कहा जाता है कि बड़ी मात्रा में धान मंडी नाकों से बेखौफ होकर महाराष्ट्र की ओर जा रहा है, जिसे मंडी प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खडे़ हो रहे है. आखिर यह दो ट्रक सिंगोला अंतर्राज्यीय बेरियर मंडी कर्मचारियों की आंखो के सामने से कैसे गुजर गये. जानकारों की मानें तो सिंगोला अंतर्राज्यीय बेरियर से बालाघाट के धान परिवहन का यह सिलसिला काफी समय से चला आ रहा है, आज जब यह मामला पकड़ में आया तो ऐसी बातें खुल रही है. जिससे सीधा फायदा उठा रहे वहां पदस्थ मंडी के कर्मचारी. जो थोड़ आर्थिक लाभ मंे जिले की धान की तस्करी करने वाले वाहनों को बिना जांचे ही आगे रवाना कर देते है.  

बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले में गंभीरता और गहनता से जांच में जुट गई है और जिस तरह से एसडीओपी नितेश भार्गव का कहना है कि वह इस पूरे मामले की जांच कर रहे है, जिसमें कागजी दस्तावेज बुलाये जा रहे है, उससे प्रतित होता है कि पकड़ाये गये इस मामले के आखिरे सिरे तक पहुंचते, पहुंचते पुलिस कई लोगों पर इस मामले मंे अपराधिक प्रकरण दर्ज कर सकती है.

प्रथमदृष्टया भी इस मामले में आरोह के आधार बहेला के ठेमा स्थित राईस मिल की मिलिंग धान महाराष्ट्र के बॉर्डर में पकड़ाये जाने से ही राईस मिलर्स की भूमिका संदिग्ध हो जाती है कि आखिर धान, राईस मिल में नहीं लाकर महाराष्ट्र में कहां भिजवाया जा रहा था. मिलिंग के धान को अवैध रूप से महाराष्ट्र परिवहन किये जाने के मामले में पकड़ाये गये ट्रको और ट्रक चालक की भी जांच होनी चाहिये कि वह आखिर परमिट का उल्लंघन कर महाराष्ट्र की ओर ट्रक की ओर क्यों ले रहा था.

अवैध रूप से मिलिंग के ट्रक से धान परिवहन के इस मामले में अब पुलिसिया जांच की दिशा पर पूरा दारोमदार है, चूंकि मामले की सही और निष्पक्ष जांच ही इस मामले से पर्दा उठा सकती है कि आखिर जिले के धान पर डाका कौन डाल रहा है.


Web Title : WHERE WAS MILLING PADDY GOING?, HOW CAN THE TRUCK PASS FROM THE INTER STATE MANDI BARRICADE, THE OPENING OF PADDY SMUGGLING