कार और ऑटो की भिड़ंत, 8 घायलों में तीन की हालत गंभीर मेडिकल रिफर, भाजपा नगरअध्यक्ष और परिजन पहुंचे अस्पताल

बालाघाट. वारासिवनी क्षेत्र के बालाघाट और खमरिया के बीच कार और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत में कार सवार सहित ऑटो चालक को मिलाकर 8 लोग घायल हो गये. जिसमें महिलायें बच्चे और पुरूष भी है. जिसमें तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हंे मेडिकल रिफर किया गया है. जिसमें दोनो वाहनों के चालक और एक बालक बताया जा  रहा है. जबकि दो बच्चों को मामुली चोटें है.

घटना देररात लगभग 9 बजे की है. जिसमें सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा सहित अन्य परिजन पहुंचे. बताया जाता है कि गौतम परिवार के सदस्य बुदबुदा गये थे. जहां से लौटते वक्त संभवतः ओवरटेक में कार और ऑटो की भिड़ंत हो गई. जिसमें 11 वर्षीय किशनु गौतम, 25 वर्षीय अंकित गौतम, 42 वर्षीय सावित्री गौतम, 38 वर्षीय राजश्री गौतम, 24 वर्षीय रवि बिरनवार, 35 वर्षीय योगराज पंचेश्वर, 19 वर्षीय श्रजल गौतम और अलकेश पटले शामिल है. फिलहाल तीन घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा हैं.


Web Title : CAR COLLIDES WITH AUTO, THREE OF 8 INJURED IN CRITICAL CONDITION MEDICAL REEFER, BJP MAYOR AND FAMILY RUSH TO HOSPITAL