पुलिस के हत्थे चढ़ा कार चोरी का आरोपी

बालाघाट. लालबर्रा थाना अंतर्गत मोहगांव धपेरा से 24 मई को चोरी हुई कार क्रमांक सीजी 13सी 8877 को लालबर्रा पुलिस ने ना केवल बरामद किया बल्कि उसे चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लालबर्रा पुलिस की मानें तो 24 मई को मोहगांव धपेरा निवासी राजेश मेहरकर ने पुलिस में शिकायत की थी कि बुकिंग से गाड़ी के वापस होने के बाद वह घर के बाहर गाड़ी कर सो गया था. जिसे रात में कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया है. जिसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में थाना प्रभारी लालबर्रा हेमन्त नायक की टीम, घटनास्थल के आसपास क्षेत्र मे लगे सी. सी. टी. व्ही. कैमरें खंगाले और पुराने चोरी के आरोपियों, निगरानी बदमाशों एवं विश्वसनीय मुखविरों से पूछताछ की. जिससे पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी मोहगांव धपेरा निवासी 30 वर्षीय जगदीश पिता सबुतलाल पिछोडे को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का वाहन बरामद किया. जिसे पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया है.  


Web Title : CAR THEFT SUSPECT ARRESTED BY POLICE