प्रेम, सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाए स्वतंत्रता दिवस का पर्व, कोबरा बटालियन ने निकाली तिरंगा रैली, पंचायत और स्कूलो में किया तिरंगे का वितरण

बालाघाट. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में तिरंगा रैलियों के माध्यम से हर घर तिरंगा का संदेश दिया जा रहा है. इसी कड़ी में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले शहीदों को याद करते हुए जिले में नक्सली उन्मूलन में लगी 208 कोबरा बटालियन ने किरनापुर के बड़गांव कार्यालय से हर घर तिरंगा अभियान का संदेश देते हुए पंचायत क्षेत्र में बाईक रैली निकाली. इस दौरान जवानों ने हाथो में तिरंगा लेकर ग्रामीणों को हर घर तिरंगा अभियान का संदेश दिया. साथ ही पंचायत और स्कूलो में तिरंगे का वितरण भी किया, ताकि हर कोई अपनी आजादी के महत्व को समझे और घर-घर तिरंगा लगाकर, शहीदों को अपनी श्रद्वाजंलि दे.

जिले के किरनापुर बड़गांव में तैनात 208 कोबरा बटालियन के कमांडेट सचिन भूषणसिंह बिस्ट ने बताया कि देश की आजादी के लिए रणबांकुरों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर देश को आजादी दिलाई. जिन रणबांकुरों का बलिदान हर देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है. प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस का पर्व, हम इन बलिदानियों को याद करने और श्रद्वाजंलि अर्पित करने के लिए मनाते हैं. शासन के निर्देशानुसार 208 कोबरा बटालियन ने मंगलवार 13 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान का संदेश देने के लिए पंचायत क्षेत्र में बाईक रैली निकाली और लोगों से घर-घर तिरंगा फहराकर, आजादी के शहीदों को याद करने और उन्हें श्रद्वाजंलि देने का निवेदन किया. उन्होंने बताया कि घर-घर तिरंगे लहराए, इसके लिए पंचायत और स्कूलो में बटालियन की ओर से तिरंगे का भी वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि भारत एक महान देश है, हर देशवासी देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्य के साथ प्रेम, सद्भाव और भाईचारे के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाए. इस दौरान कोबरा बटालियन के जवान, बड़ी संख्या में तिरंगा बाईक रैली में भारत माता और वंदे मातरम का जयघोष करते हुए शामिल हुए.


Web Title : CELEBRATE INDEPENDENCE DAY WITH LOVE, HARMONY AND BROTHERHOOD, COBRA BATTALION TOOK OUT A TRICOLOR RALLY, DISTRIBUTED TRICOLOR IN PANCHAYATS AND SCHOOLS