चले कांवड़िये शिव के धाम, आज गुप्तेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे कांवड़िये

बालाघाट. बब्बर सेना के नेतृत्व में आज हट्टा के डांेगरगांव की पहाड़ियों पर स्थित गुप्तेश्वर महादेव को जलाभिषेक करने बालाघाट से कांवड़ यात्रा निकाली गई. बब्बर सेना प्रमुख डाली दमाहे, संयोग कोचर और विजय कोठारी के नेतृत्व में सैकड़ो कांवड़िये भगवान शिव के जयघोष के साथ पावन सलीला वैनगंगा तट किनारे स्थित शंकरघाट स्थित भगवान शंकर के मंदिर से वैनगंगा का जल लेकर कांवड़ यात्रा के रूप में गुप्तेश्वर महादेव के लिए रवाना हुए. कांवड़ यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौक, काली पुतली चौक से मेनरोड होते हुए हनुमान चौक पहुंची. जहां कश्मीर से धारा 370 को खत्म किये जाने के बाद आजाद कश्मीर की खुशी में 108 दीप जलाये गये और  भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की गई कि कश्मीर के प्रति गलत भाव रखने वाले लोगों को सही राह दिखायें. जिसके बाद यह कांवड़ यात्रा अपने गंतव्य स्थल गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के लिए आगे रवाना हुई. इस कांवड़ यात्रा में गांव-गांव से शिवभक्त कांवड़ में पावन सलीला वैनगंगा का जल लेकर भगवान शंकर का जलाभिषेक करने कांवड़ लेकर निकले. यह कांवड़ यात्रा हनुमान चौक से सरेखा, कोसमी, नवेगांव, नैतरा, लिंगा और लोहारा होते हुए हट्टा पहुंची. जहां रात्रि विश्राम के बाद आज 12 अगस्त की सुबह 6 बजे कांवड़ियों की टोली डोंगरगांव की पहाड़ी पर स्थित गुप्तेश्वर महादेव स्थल पहुंचेगी, जहां पावन वैनगंगा के जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर जिले की सुख, शांति के लिए भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा जायेगा.  

Web Title : CHALA KANWARI WILL TAKE THE WATER OF LORD BHOLENATH AT THE GUPTAESHWAR TEMPLE TODAY, THE DHAM OF SHIVA.