केबल तार से फैला फेसिंग में करेंट, चार मवेशियों की करेंट की चपेट में आने से मौत

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र में बिजली तारों के ऊपर से केबल तार ले जाए गए है, बिजली तारों के ऊपर से ले जाए केबल तार, कितना जानलेवा है, इसका पता आज बिजली तारो के ऊपर से गए केबल तार के करेंट की चपेट में आए चार मवेशियों की मौत से सामने आया है.  बताया जाता है कि नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 लहरी नगर नाले के पास खाली प्लाट में की गई फेसिंग में बिजली तारों के ऊपर से ले जाए गए केबल तार के टूटने से फैले करेंट की चपेट में आने से पास ही घास चर रही चार भैंसों की मौत हो गई. बिजली करेंट की चपेट में आने से एक के एक भैसो की मौत ने निवासरत लोगों को भयभीत कर दिया. जिसके बाद अब बिजली तारों और पोलों से लगे केबल को हटाने की मांग उठी है.

घटनाक्रम के अनुसार रविवार की रात से मौसम खराब होने से सोमवार को गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला सुबह से जारी रहा. सोमवार 22 अप्रैल की दोपहर लगभग एक बजे नगरीय क्षेत्र के बैहर रोड मुस्लिम कब्रिस्तान के समीप लहरी नगर नाले के पास एक खाली में प्लाट मालिक द्वारा लोहे के कंटीले तारों से फेंसिंग की गई है. जिसके पास लखेरा मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की 4 भैसे घास चर रही थी. प्लाट के सड़क किनारे उस प्लाट के समीप से विद्युत लाइन बिछी है. जिसके सहारे केबल बिछाया गया था. जहां बेमौसम बारिश के बीच एकाएक केबल टूटकर खाली प्लाट में लगी लोहे की फेंसिंग पर गिर गया. जिससे पूरी फेंसिंग में करंट फैल गया. जिससे पास घास चर रही भैसों की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने विद्युत पोलो और तारों पर बिछाए जा रहे केबल हटाने की मांग की है.  


Web Title : FOUR CATTLE ELECTROCUTED TO DEATH AS CABLE WIRE SPREADS