आमरण अनशन पर बैठे उपसरपंच का जपं. सीईओ ने तुड़वाया अनशन, पूर्व सरपंच और नाली निर्माण में दोषी जिला पंचायत सीईओं ने 15 दिनों में जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन

लांजी. जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसोनी के उपसरपंच पवन कश्यप द्वारा जारी आमरण अनशन को आज दूसरे दिन जनपद सीईओ लांजी शफी मोहम्मद कुरैशी द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर तुड़वा दिया गया है. सीईओ श्री कुरैशी ने बताया की उपसरपंच पवन कश्यप की मांगो को लेकर उनके द्वारा एक प्रतिवेदन बनाकर जिला पंचायत बालाघाट भिजवा दिया गया है तथा जिला मुख्यालय से जांच टीम गठित कर उक्त मामले की जांच कराई जाएगी. वहीं अनशनकारी उपसरपंच पवन कश्यप ने मीडिया से अपने अनशन तोड़े जाने के संबंध में कहा की उन्हें आज सुबह ही जिला पंचायत सीईओ डी. एस. रणदा का कॉल आया था और उनके द्वारा 15 दिवस के भीतर उक्त मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की बात कही गई थी. जिसके बाद मेरे द्वारा जनपद सीईओ शफी मोहम्मद कुरैशी के हस्ते अनशन छोड़ा गया है.  

उल्लेखनीय हो कि ग्राम पंचायत बिसोनी में 2022 में स्वीकृत 14वें, 15वें वित्त से स्वीकृत 14. 82 लाख की नाली निर्माण में दोषी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लांजी, पूर्व सरपंच श्रीमती कृष्णकली बड़घैया, रोजगार सहायक मिथिलेश यादव तथा अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रीकी सेवा लांजी के विरूद्ध धारा 420 के तहत अपराध दर्ज नहीं करने पर जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिसोनी के उपसरपंच पवन सितमलाल कश्यप द्वारा ग्राम पंचायत बिसोनी के सामने पंडाल लगाकर 9 जून से आमरण अनशन शुरू कर दिया गया था.


Web Title : CHANTING OF THE DEPUTY SARPANCH SITTING ON FAST UNTO DEATH. CEO BREAKS FAST, FORMER SARPANCH AND DISTRICT PANCHAYAT CEO GUILTY IN DRAIN CONSTRUCTION ASSURES ACTION AFTER INVESTIGATION IN 15 DAYS