विश्वेश्वरैया जयंती अवसर पर सिविल कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने किया रक्तदान

बालाघाट. देश के पहले अभियंता सर मोक्षमुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस अवसर पर सिविल कांट्रेक्टर एसोसिएशन द्वारा उन्हें याद कर पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान किया गया. कांट्रेक्टर एशोसिएशन पदाधिकारी युुनुस खान ने बताया कि जन्मदिवस सप्ताह द्वारा विश्वेश्वरैया चौक पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारी, ठेकेदार सहित अन्य ने रक्तदान के लिए अपना पंजीयन कराया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्त की जांच कर किसी प्रकार की समस्या न होने पर उनका रक्त लिया. जिससे की वह जरुरतमंदों के काम आ सके. इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बंटी गोस्वामी, सचिव युनूस खान ने बताया कि अभियंता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया न सिर्फ एक बेहतर अभियंता थे बल्कि बहुत बडे समाजसेवी भी थी जिन्होंने मानव सेवार्थ के लिए अपना पूरा जीवन लगाया है. इस बात को ही ध्यान रखते हुए उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जिसके बाद मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाले अभियंता, चिकित्सक, सहित अन्य का सम्मान किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी, समाजसेवी सहित अन्य मौजूद थे.  


Web Title : CIVIL CONTRACTORS ASSOCIATION DONATES BLOOD ON VISVESVARAYA JAYANTI