कलेक्टर ने विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण, लाईट और दिशा सूचक बोर्ड लगाने के दिए निर्देश, कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षित विसर्जन के लिए रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था

बालाघाट. पूरे जिले में दस दिवसीय गणेशोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है, आगामी मंगलवार को गणेशोत्सव के समापन के साथ ही घरों और सार्वजनिक स्थलों पर विराजित की जाने वाली प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो जाएगा.  भगवान गणेशोत्सव के समापन के साथ ही शुरू होने वाले प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए विसर्जन स्थलों का कलेक्टर मृणाल मीणा ने शनिवार को अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. कलेक्टर मृणाल मीणा ने देवी तालाब, मोती तालाब, जागपुर और गायखुरी घाट के अलावा वैनगंगा नदी में बने विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया. चूंकि इस बार बारिश के चलते नदियांे का जलस्तर बढ़ा है, जिसे देखते हुए प्रशासन, भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन सुरक्षित तरीके से हो, इसके लिए कलेक्टर ने बीते वर्षो से की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर उसका रिव्यु किया. इस दौरान एसडीएम गोपाल सोनी, नगरपालिका सीएमओ निशांत श्रीवास्तव, एडीएसपी विजय डावर, सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

कलेक्टर मृणाल मीणा ने बताया कि विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया है. जिसमें विसर्जन के दौरान, व्यवस्था और नगरपालिका के विसर्जन को लेकर किए जाने वाले कार्यो का रिव्यु किया गया है. विसर्जन के लिए नपा को विसर्जन स्थल पर पर्याप्त लाईट व्यवस्था के साथ ही दिशा सूचक और बैनर लगाए जाने के निर्देश दिए है, ताकि पूरी सुरक्षा और सावधानी के साथ श्रद्वालु विसर्जन कर सके. विसर्जन के लिए दो दिवस निर्धारित किए गए है. हमारी अपील है कि इन निर्धारित अवधि में श्रद्वालु प्रतिमाओं का विसर्जन करें. विसर्जन के दौरान स्थलों पर प्रशासन और पुलिस की चाक चौबंध व्यवस्था होगी. विसर्जन सुरक्षात्मक और सावधानी पूर्वक तथा किसी की धार्मिक भावना आहत ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.


Web Title : COLLECTOR INSPECTS IMMERSION SITES, DIRECTS TO INSTALL LIGHTS AND DIRECTION SIGNAGES, COLLECTOR SAID THAT FOOLPROOF ARRANGEMENTS WILL BE MADE FOR SAFE IMMERSION