बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ ने पकोड़े तलकर जताया विरोध, रोजगार नहीं मिलने से शिक्षित बेरोजगार परेशान-गोविल, 9 साल में मोदी सरकार ने खत्म कर दिया रोजगार-श्याम

बालाघाट. बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस जिला बेरोजगार प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविल चौरे के नेतृत्व में 23 जून को विरोध प्रदर्शन किया गया.  युवा शिक्षित बेरोजगार को नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगार प्रकोष्ठ के विरोध प्रदर्शन में पढ़े लिखे युवाओं ने पकोड़े तलकर विरोध दर्ज कराया. बेरोजगार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गोविल चौरे ने कहा कि देश में मोदीजी और प्रदेश में शिवराजजी की सरकार है, जिन्होंने देश और प्रदेश के युवाआं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज शिक्षित बेरोजगार युवा रोजगार नहीं मिलने से परेशान है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, देश और प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा है, आज लाखों शिक्षित बेरोजगार, रोजगार की तलाश में है, रोजगार नहीं होने से पढ़े-लिखे शिक्षित युवाओं का बेरोजगारी ग्राफ बढ़ रहा है, सरकारें दावे करती है कि वह नौकरी दे रही है लेकिन यह दावा बढ़ती बेरोजगारी के सामने खोखला नजर आता है, लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ हमने आज पकोड़े तलकर विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही शिक्षित युवा बेरोजगारों से आह्रवान किया है कि उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वाली ऐसी सरकारांे को सबक सिखाये ताकि आने वाली सरकारें, युवाओं को नजरअंदाज करने की कोई गलती ना कर सके.

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने कहा कि आज हिन्दुस्तान का शिक्षित बेरोजगार युवा खुद को ठगा महसुस कर रहा है. केन्द्र की मोदी सरकार प्रतिवर्ष देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने का वादा कर सत्ता में बैठी थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी के 9 साल के कार्यकाल में युवा शिक्षित बेरोजगार को नौकरी तो नहीं मिली बल्कि सरकार ने नौकरियों को खत्म करने की उपलब्धि जरूर हासिल कर ली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ ने बेरोजगारी के खिलाफ पकोड़े तलकर भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार को एक्सपोज करने का काम किया है. जबकि तत्कालीन मनमोहनजी की सरकार ने मनरेगा, जैसी योजनाओं को लाकर ना केवल गरीब मजदूरों को रोजगार का का सहारा दिया बल्कि लाखो शिक्षित युवाओं को भी इसमें रोजगार मिला. आज देश का उच्च शिक्षित युवा, नौकरी और रोजगार नहीं होने से हताश और निराश है. सरकारों ने युवाओं की नौकरी को खत्म कर युवाओं को बेरोजगार कर दिया है. चूंकि इस देश और प्रदेश का बड़ा वोटर युवा है और वह समझ चुका है कि भाजपा सरकारों ने रोजगार के नाम पर युवाओं को छलने का काम किया है. जिसके कारण वह अब केन्द्र और प्रदेश में बदलाव के मूड में है और निश्चित ही आगामी 2023 और 2024 में यदि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवायेंगे. उन्होनें कहा कि इसके बाद भी सरकार यदि युवाओं पर ध्यान नहीं देती है तो कांग्रेस का बेरोजगार प्रकोष्ठ, धरना प्रदर्शन और पुतला दहन जैसे आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा.  रोजगार नहीं मिलने के खिलाफ बरसते पानी में कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ के पकोड़ा तलने के विरोध प्रदर्शन में बेरोजगार प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविंल चौरे, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी, चिकित्सीय प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. अमर बिसेन, योगेंद्र दहीकर, पार्षद प्रवीण मदनकर, सोनू मानेश्वर, घनश्याम हरिनखेड़े, लांजी ब्लॉक अध्यक्ष संदीप राहंगडाले, पराग चौहान, संकेत गोकुलपुरे, अश्विन मेश्राम, अंकित फुंडे, अंकित घोड़ेश्वर, जाहिद खान, विश्वनाथ भीमटे, लक्की केलकर, मनीष बोरकर, अंशु डोंगरे, आरजू घोड़ेश्वर सहित अन्य युवा शिक्षित बेरोजगार साथी मौजूद थे.  


Web Title : CONGRESS UNEMPLOYMENT CELL PROTESTS AGAINST UNEMPLOYMENT, EDUCATED UNEMPLOYED PEOPLE UPSET DUE TO LACK OF EMPLOYMENT, MODI GOVERNMENT HAS DESTROYED EMPLOYMENT IN 9 YEARS