कोरोना अपडेट: 102 मरीज स्वास्थ्य होकर लौटे घर, 79 मरीज पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार शनैः शनैः काम होती जा रही है. गत दिनों से लगातार जिले में रिकवरी दर की अपेक्षा संक्रमण कमजोर पड़ा है. लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले में कमी और रिकवरी दर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. 20 मई को 79 नये मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले तो इससे कहीं ज्यादा 102 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है.  

20 मई को जिले के 79 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 845 हो गई है. 20 मई को 102 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है. अच्छी बात यह है कि अब प्रतिदिन की रिपोर्टस में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम आ रही है और प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले में 20 मई 2021 तक कुल 8742 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 7840 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 20 मई को 102 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले मे 20 मई तक 57 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव 845 मरीजों में से 713 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 8 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 109 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 15 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. बालाघाट जिले में 20 मई 2021 तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 25 हजार 805 सेंपल लिए जा चुके हैं. जिले के अस्पतालों में कोरोना के संभावित 109 मरीज भर्ती हैं. 20 मई को कोरोना टेस्ट के लिए 1231 सैंपल एकत्र किए गए हैं और 20 मई को 1346 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.


Web Title : CORONA UPDATE: 102 PATIENTS RETURNED HOME HEALTHY, 79 PATIENTS POSITIVE