संस्कृति एवं साहित्य शोध समिति ने मनाया सावन उत्सव

बालाघाट. संस्कृति एवं साहित्य शोध समिति ने भारतीय संस्कृति के पारंपरिक त्यौहार सावन उत्सव पर  ‘सावन के झूले पड़े’ कार्यकम का आयोजन कर यह सिद्ध कर दिया कि समिति अपने नाम के अनुरूप भारतीय संस्कृति एवम साहित्य के लिए वचनबद्ध है.  भारतीय संस्कृति में महिलाओं का त्यौहार सावन के झूले का आयोजन मोती गार्डन में समिति द्वारा किया गया. जिसमें महिलाओं द्वारा झूला झूलकर, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, फुगड़ी और सावन के गीत गाकर मेंहदी, चूड़ी, बिंदी से सजकर त्यौहार को मनाया. कार्यक्रम में श्रीमती विमलेश श्रीवास्तव, लक्ष्मी जैन, प्रमिला बिजे वार, शालू गांधी, रमा तेकाम, मोना जैन, मोनिका जैन, नीता टांक, रूबी अली, आरती झारिया, डॉ. सरोज एस घोड़ेश्वर के साथ ही सुरेश टांक, राजेश गांधी, प्रो. एल. सी. जैन उपस्थित थे. समिति के प्रदेश महासचिव अशोक सिहांसने असीम ने कहा कि यह आयोजन उत्कृष्ट और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के लिए आयोजित किया गया था.


Web Title : CULTURE AND LITERATURE RESEARCH COMMITTEE CELEBRATES SAWAN UTSAV