शादी में जाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद, पति ने फांसी लगाकर किया जान देने का प्रयास

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 05 सरेखा में शादी में जाने को लेकर पहले पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया, हालांकि समय रहते उसे फांसी के फंदे से उतारकर, जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रिफर कर दिया गया है.  घटना बीती रात की है. बताया जाता है कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेखा के लक्ष्मी नगर निवासी 40 वर्षीय रामप्रसाद पिता रोशन लाल कावरे का पत्नी सविता कावरे के साथ अक्सर विवाद होते रहता है. बीती रात्रि लगभग साढ़े दस से 11 बजे के बीच शराब के नशे में रामप्रसाद कावरे घर आया और पत्नी सविता कावरे से शादी में जाने की बात को लेकर विवाद करने लगा. जिसके बाद पत्नी, ने डायल 100 में शिकायत कर घर से बाहर आ गई. तभी शराब के नशे में पति रामप्रसाद ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर कमरे में लगे पंखे में गमछा बांधकर फांसी लगाने का प्रयास किया. वह तो अच्छा रहा कि पत्नी ने शोर मचाकर पड़ोसियों को आवाज दी. जिसके बाद पड़ोसियो ने दरवाजा तोड़कर, रामप्रसाद को पंखे में गमछे से फांसी पर लटकते ही नीचे उतार लिया. जिसे तत्काल ही जिला चिकित्सालय लाया गया. अस्पताल में प्राथमिकी उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे रिफर कर दिया गया है.


Web Title : DISPUTE BETWEEN HUSBAND AND WIFE OVER GOING TO MARRIAGE, HUSBAND TRIED TO COMMIT SUICIDE BY HANGING