जिला आदिवासी गोवारी समाज संगठन जिलाध्यक्ष का चुनाव 19 को

बालाघाट. एक नाम, एक विचार, एक संगठन के भाव से समाज के चल रहे अलग-अलग संगठन को समायोजित कर जिला आदिवासी गोवारी समाज संगठन के नये जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का चुनाव आगामी 19 दिसंबर को किया जायेगा. उक्ताशय की जानकारी पूर्व सचिव शैलेन्द्र आमाडारे ने देते हुए बताया कि 19 दिसंबर रविवार को दोपहर 12 बजे गोंदिया रोड सुजान धर्मशाला में सामाजिक लोगों की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का चुनाव समाज की सर्वसम्मति से किया जायेगा. जिसमें जिले के सभी सामाजिक बंधुओं से उपस्थिति की अपील डी. पी. वाघाड़े, अरूण मंडलवार, राधेलाल वगारे, बाबा नाथेश्वर, फूलचंद सहारे, भागचंद मंडलवार, कन्हैया राऊत, महेश सहारे, कमलकिशोर राऊत, कैलाश नेवारे, राजेश कारसर्पे, रमेश आमाडारे, प्रकाश सहारे, सुखराम नागोसे, अशोक वाघाड़े, उज्जवल आमाडारे, किशोरी सोनवाने, रवि राऊत, मुकेश नागोसे सहित अन्य सामाजिक लोगों ने की है.  


Web Title : DISTRICT ADIVASI GOWARI SAMAJ SANGATHAN DISTRICT ELECTION ON 19TH