जिले की सांसद भारती पारधी ने दिया पार्षद पद से स्तीफा

बालाघाट. पार्षद से सांसद बनी जिले की पहली महिला सांसद भारती पारधी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को नगरपालिका बालाघाट के वार्ड क्रमांक 22 से पार्षद पद से स्तीफा शनिवार को सौंप दिया. गौरतलब हो कि 20 जुलाई 2022 को नगरीय निकाय के चुनाव में बालाघाट नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 22 से भारती पारधी, पहली बार पार्षद निर्वाचित हुई थी. जिसके बाद वर्ष 2024 में हुई संसदीय चुनाव में वह भाजपा की ओर से संसदीय प्रत्याशी बनाई गई थी और 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के आए परिणाम में पार्षद भारती पारधी, सांसद पद पर निर्वाचित हुई थी. जिसके बाद से उनके पार्षद पद के स्तीफे को लेकर इंतजार था.  

सांसद भारती पारधी ने, पार्षद पद से दिए गए स्तीफे की वजह बताते हुए कहा कि सांसद पद के दायित्वों का निर्वहन करना आवश्यक होने के चलते उन्होंने अपने पूर्व के पार्षद पद से त्यागमुक्त होते हुए अपना स्तीफा जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को सौंप दिया है. नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 22 से पार्षद प्रत्याशी भारती पारधी के स्तीफे सौंपे जाने के बाद इस वार्ड में पार्षद के लिए उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है.


Web Title : DISTRICT MP BHARTI PARDHI RESIGNS AS COUNCILLOR