डॉक्टर्स और सीए ने रिले रेस में लगाई दौड़, डॉक्टर्स और सीए-डे पर रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा का आयोजन

बालाघाट. शहर मे सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा तथा रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास द्वारा नए सत्र की शुरुआत 1 जुलाई सोमवार से की गई. क्लब ने 01 जुलाई को डॉक्टर्स, सीए-डे एवं रोटरी-डे मनाया मनाया.   इस अवसर पर नगर के रेंजर कॉलेज परिसर में रिले रेस का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के कई डॉक्टर्स, सी. ए. और रोटेरियंस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.  क्लब अध्यक्ष अखिल वैद्य और दिवास अध्यक्ष पूनम सचदेव ने बताया कि मानव सेवा के कार्य को लेकर संस्था लगातार कार्यरत है और आगामी दिनों में भी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए संस्था नए आयोजन करेगी. उन्होंने रिले-रेस के आयोजन के लिए रेंजर कॉलेज परिसर मुहैया करवाने जाने पर सीसीएफ श्री सेंगर का आभार भी जताया

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. लोकरे, डॉ. संजय धबड़घाव, सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडे, पीडीजी रोटे. डॉ. निखलेश त्रिवेदी उपस्थित थे.  रिले रेस प्रतियोगिता में विजेता  डॉ. झरना बिसेन, डॉ. दीप्ति जैन, डॉ. आदित्य बढ़ाई और डॉ. अक्षय चौहान हरे. जबकि फर्स्ट रनअप में डॉ. श्रेयांश सेठिया, डॉ. नूपुर सेठिया, डॉ. प्रशांत पींचा, डॉ. उन्नति पिछोडे़, सेकंड रनरअप डॉ. विक्की खोबरागड़े, डॉ. अमित बिसेन, डॉ. अजित गणवीर,डॉ. राजा बाफना रहे. वहीं क्वीन ऑफ रिले रेस में डॉ. अर्चना शुक्ला, डॉ. सीमा धबडगाव, डॉ. रानी वर्मा, डॉ. ज्योति मेश्राम रही.

इस आयोजित कार्यक्रम में आरसीडब्ल्यूबी दिवास से सचिव श्रद्धा वैद्य, कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, एजी दिव्या वैद्य, आईपीपी. मेघा चोपड़ा, रितु माहेश्वरी, गुलशन माहेश्वरी, हेमा वाधवानी, स्नेहा वैद्य मिलन जैन, रश्मी बागरेचा, नम्रता कांकरिया, अंकिता वैद्य, आस्था कांकरिया, चारु जैन, सिल्की लोढ़ा, रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा सचिव रोटे. अर्चित नेमा, कोषाध्यक्ष रोटे. भूपिन्दर सिंघ, उपाध्यक्ष रोटे. नीलेश पटेल, एजीपीपी रोटे अमित रंगलानी, पीपी रोटे रविंद्र वैद्य, पीपी रोटे जतिन अग्रवाल, पीपी रोटे संतोष सचदेव, पीपी रोटे सौरभ माहेश्वरी, रोटे सुकुमार जैन, रोटे गौरव माहेश्वरी, रोटे नवीन बाक्शी, रोटे अकेत माहेश्वरी, रोटेअजीत खटवानी, रोटे अतीत वैद्य, रोटे अक्षय कांकरिया, रोटे विक्रम त्रिवेदी, रोटे डॉ. अजीत गनवीर, रोटे डॉ. अक्षय अरोड़ा और रोटे जय अग्रवाल उपस्थित थे.


Web Title : DOCTORS AND CAS RACE IN RELAY RACE, ROTARY CLUB OF WAINGANGA ORGANIZED ON DOCTORS AND CA DAY