बिजली बंद होने से मोबाईल की टॉर्च की रोशनी में चिकित्सको ने किया मरीजों को चेक! आपातकालीन बिजली सेवा पर सवाल

बालाघाट. बिजली विभाग की कमी के कारण यदि जिला चिकित्सालय मंे बिजली भी बंद हो जाती है, तो वहां आपातकालीन समय के लिए व्यवस्था भी रखी गई है, बावजूद इसके 22 सितंबर को शाम के दौरान एक अनोखा नजर दिखाई दिया. यहां बिजली नहीं होने से ड्यूटीरत डॉक्टर मोबाईल की रोशनी के बीच मरीजों को चेक करते दिखाई दिये. हालांकि इस मामले में हमने सिविल सर्जन के दूरभाष नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क ना हो सका. जिससे इसकी वजह साफ नहीं हो सकी लेकिन जो तस्वीरें, रिपोर्टर के कैमरे में कैद हुई है, उसमें साफ नजर आ रहा है कि जिला चिकित्सालय में बिजली नहीं होने से पैथालॉजी रिपोर्ट के लिए मरीजों को परेशान होना पड़ा, वहीं अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराने आये मरीज भी लाईट नहीं होने से चेकअप कराने और चिकित्सक को चेकअप करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. फिलहाल यह यह साफ नहीं है कि यह समस्या कितने देर बनी रही लेकिन आपातकालीन परिस्थिति के लिए बिजली नहीं होने पर अस्पताल की व्यवस्था में ऐसी रूकावट निश्चित ही व्यवस्था के दुरूस्त नहीं होने की ओर ईशारा करती है.  


Web Title : DOCTORS CHECK PATIENTS IN THE LIGHT OF MOBILE FLASHLIGHT DUE TO POWER CUT! QUESTIONS ON EMERGENCY ELECTRICITY SERVICE