सवा लाख रूपए के गांजे के साथ डोंगरमाली सरपंच और साथी गिरफ्तार

बालाघाट. ऑपरेशन प्रहार के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने रामपायली क्षेत्र अंतर्गत डोंगरमाली पंचायत के सरपंच मनोज लिल्हारे और उसके साथी आनंद दमाहे को सवा लाख रूपए कीमत के 22 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.  कोतवाली पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि डोंगरमाली सरपंच मनोज लिल्हारे, अपने साथी के साथ इनोवा वाहन क्रमांक एमपी 50 सीए 1702, गांजा विक्रय करने रेंजर कॉलेज बॉयज हॉस्टल के पास खड़ा है. जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रेड मारी गई. पुलिस की रेड पर आरोपी कार के पिछले दरवाजे से भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने डोंगरमाली सरपंच मनोज लिल्हारे और उसके साथी आनंद दमाहे को धर दबोचा. जिनके साथ वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से पुलिस ने विक्रय करने लाया गया 22 किलोग्राम गांजा बरामद. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से तीन मोबाईल और 5 लाख 96 हजार 6 सौ रूपए  नगद बरामद किए है.

आरोपियो के पास से मादक पदार्थ गांजा बरामद होने पर कोतवाली पुलिस ने रामपायली थाना अंतर्गत डोंगरमाली सरपंच मनोज पिता भरतलाल लिल्हारे और उसके साथी डोंगरमाली निवासी आनंद पिता शिवप्रसाद दमाहे के खिलाफ 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व कर विधिवत गिरफ्तार किया.  कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले की मानें तो आरोपी मनोज लिल्हारे, पर रामपायली थाना में चार मामले दर्ज है, साथ ही थाना ग्रामीण बालाघाट, थाना आमानाला रायपुर और थाना परसवाड़ा बालाघाट में पहले ही एनडीपीएसएक्ट के मामले दर्ज है. वहीं सिवनी जिले के थाना बरघाट और बालाघाट जिले के थाना लालबर्रा में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस को तलाश थी.  

गौरतलब हो कि डोंगरमाली सरपंच मनोज लिल्हारे ने बीते विधानसभा चुनाव 2023 में वारासिवनी विधानसभा से निर्दलीय विधानसभा चुनाव भी लड़ा है. जिसे क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा का एक बड़ा सप्लायर बताया जाता है.  अवैध रूप से अपने कब्जे में मादक पदार्थ गांजा रखकर, उसके विक्रय करने पहुंचे आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, उनि. प्रदीपसिंह बघेल, दीपसिंह परमार, नवीन कुमार पांडेय, प्रआर. राहुल गौतम, आकाश ब्रम्हें, आरक्षक शैलेष गौतम, गजेन्द्र माटे, पालेश्वर मरकाम, संदीप जाट, मनीजर मरकाम, तिलक अड़मे सहित कोतवाली स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही.


Web Title : DONGARMALI SARPANCH, ACCOMPLICE ARRESTED WITH GANJA WORTH RS 1.25 LAKH