अभियंता दिवस के रूप में मनाई डॉ.विश्वेश्वरैया की 164 वीं जयंती, डिप्लोमा इंजीनियर्स एशोसिएशन और सेवानिवृत्त अभियंता संघ ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

बालाघाट. धरती को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत रत्न डॉ. सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 164 वीं जन्मजयंती, डिप्लोमा  इंजीनियर्स एशोसिएशन और सेवानिवृत्त अभियंता संघ ने 15 सितंबर को अभियंता दिवस के रूप में मनाई गई.  प्रातः 9 बजे डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया चौक में उनकी प्रतिमा पर डिप्लोमा इंजीनियर्स एशोसिएशन और सेवानिवृत्त अभियंता संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने माल्यार्पण किया.  डिप्लोमा इंजीनियर्स एशोसिएशन जिलाध्यक्ष संतोष कुमार नागेश ने बताया कि तकनीकि ज्ञान के ज्ञाता डॉ. विश्वेश्वरैया को आज इंजीनियर्स साथियों ने याद कर नमन किया है. जो हम सबके के प्रेरणास्त्रोत है और वे एक महान इंजीनियर थे.   

जिलाध्यक्ष नागेश ने बताया कि आज का दिन इंजीनियर्स साथियों के त्यौहार का दिन है, इस महत्वपूर्ण दिवस पर डॉ. सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जैसी शख्सियत ने जन्म लिया था, जिसे अंग्रेज भी सर कहकर संबोधित करते थे. यह हमारे देश के लिए गौरव की बात है कि देश में इतने बड़े महान इंजीनियर ने जन्म लिया था. जिसे आज पूरे जिले में अभियंता याद करते हुए उन्हें नमन कर रहे है. इस दौरान बड़ी संख्या में अभियंता साथी उपस्थित थे.  इस दौरान एशोसिएशन कोषाध्यक्ष सुनील हिरकने, मनरेगा प्रदेश सचिव राजेन्द्र डहेरिया, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय प्राचार्य आर. एम. सोनवे, कार्यालय सचिव जितेन्द्र भारके, अनुराग यागनिक, चैनलाल बोपचे, उपाध्यक्ष हेमेन्द्र बिसेन, सेवानिवृत्त अभियंता संघ उप प्रांताध्यक्ष अजय रावतकर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधाकरलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष देवीप्रसाद राहंगडाले सहित अन्य विभागो के इंजीनियर साथी मौजूद थे.  


Web Title : DR. VISVESVARAYA JAYANTI CELEBRATED AS ENGINEERS DAY, DIPLOMA ENGINEERS ASSOCIATION AND RETIRED ENGINEERS ASSOCIATION GARLANDED THE STATUE