ट्रेक्टर पलटने से चालक और हमाल घायल

बालाघाट. बीती रात रामपायली शराब दुकान के पास एक ट्रेक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रेक्टर चालक और हमाल घायल हो गया. जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.  बताया जाता है कि खैरलांजी के ग्राम खैरी निवासी अशोक माहुलकर के ट्रेक्टर में 26 वर्षीय राजेश पिता घनश्याम राऊत, चालक है, जबकि गांव का ही 24 वर्षीय कोमल पिता दीनदयाल लांजेवार हमाल हैं.  

दोनो ही ट्रेक्टर में ईट भरकर वारासिवनी आये थे और ईट खाली करने के बाद वापस जा रहे थे. इस दौरान ही सामने से आ रहे ट्रक को देखकर जब ट्रेक्टर चालक राजेश ने ट्रेक्टर को साईड में किया तो ट्रेक्टर का चक्का सड़क से नीचे उतरकर गया. जिसके कारण ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे चालक राजेश और साथ बैठा हमाल कोमल घायल हो गया. जिन्हें रात्रि लगभग 11 बजे एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है.


Web Title : DRIVER, HAMAL INJURED AS TRACTOR OVERTURNS