एफडीडीआई छिंदवाड़ा ने स्कूल और कोचिंग में किया कैरियर गाईडेंस और ब्लॉक प्रिटिंग वर्कशॉप का आयोजन

बालाघाट. उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के अधिनस्थ छिंदवाड़ा की एफडीडीआई संस्थान द्वारा कैरियर गाईडेंस और ब्लॉक प्रिंटिंग वर्कशॉप का नगर के स्कूल और कोचिंग संस्थान में आयोजन किया गया. जहां छात्र, छात्राओं को एफडीडीआई छिंदवाड़ा में संचालित विभिन्न डिग्री कोर्स और शार्ट टर्म स्किल कोर्सेस के बारे में विस्तार से जारी दी गई.

संस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे फैकल्टी सीनियर सुशांत यादव और एचआर विभाग प्रमुख पूजा राजपूत ने छात्र, छात्राओं को कोर्सेस में प्रवेश और आल इंडिया सिलेक्शन टेस्ट की प्रक्रिया से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार छात्र क्रियेटिव स्किल से डिजाईन कैरियर कैसे बना सकते है.  

नगर के उत्कृष्ट विद्यालय, एमएलबी स्कूल और युवम कोचिंग संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में टाईपोग्राफी विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्र, छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान प्रतिभागी छात्र, छात्राओं को संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र एवं ट्राफी प्रदान की गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. कार्यक्रम में स्कूल एवं कोचिंग के शिक्षकगण उपस्थित थे.


Web Title : FDDI CHHINDWARA ORGANIZES CAREER GUIDANCE AND BLOCK PRINTING WORKSHOP IN SCHOOL AND COACHING