बिजली करेंट से कृषक की मौत

बालाघाट. लालबर्रा थाना अंतर्गत बोरी मोहगांव में बीते 9 सितंबर को खेत मंे पानी चलाने गये कृषक की बिजली करेंट से मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार 43 वर्षीय हनेश पिता हरचंद दंदेश्वर, 9 सितंबर को शाम 4 बजे घर से खेत में पानी चलाने की बात कहकर निकला था. जब काफी देरबाद तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनके मोबाईल पर संपर्क किया लेकिन फोन नहीं उठने से चितिंत परिजनों ने खेत जाकर देखा तो खेत में बने कमरे की छत पर उनका शव पड़ा था और दोनो पैरो में करेंट के काले निशान बने थे. बताया जाता है कि किसान हनेश कुमार दंदेश्वर के खेत में कुंये के पास मोटर का कमरा है, जिसकी छत पर उनका शव मिला है, जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि मोटर पंप चालु करने छत पर चढ़े होंगे, जिससे ऊपर से गुजर रहे सर्विस वायर के कनेक्शन के करंेट की चपेट में आने से छत पर गिर गये और उनकी मौत हो गई. बहरहाल परिजनों से मिली जानकारी के बाद लालबर्रा पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है.


Web Title : FARMER DIES DUE TO ELECTRIC CURRENT