शादी से लौट रहे पिता, पुत्री सड़क हादसे में घायल

बालाघाट. किरनापुर और रजेगांव मार्ग के बीच बड़गांव चौक पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता, पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें तत्काल एम्बुलेेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर लाया गया. जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि 28 अप्रैल की देर रात्रि 11 बजे कोस्ते निवासी 55 वर्षीय छोटेलाल पिता रतनलाल ठाकरे अपनी पुत्री 17 वर्षीय ठाकरे के साथ  नेवारा में आयोजित शादी समारोह से से वापस घर मोटरसायकिल क्रमांक एमएच 32 एच 1879 से आ रहे थे, इस दौरान बड़गांव चौक पर रजेगांव से किरनापुर की ओर आ रहे एक चार पहिया वाहन के चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिससे पिता, पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये.  

इस मामले में किरनापुर पुलिस द्वारा अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक के खिलाफ संबंधित धाराओ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर फरार वाहन की तलाश की जा रही है.


Web Title : FATHER, DAUGHTER RETURNING FROM MARRIAGE INJURED IN ROAD ACCIDENT