लाफन रिसोर्ट में जुआ खेलते छत्तीसगढ़ राजनांदगांव के 5 जुआरी गिरफ्तार, 11 लाख से ज्यादा की रकम, 8 मोबाईल और कार बरामद

बालाघाट. जिले की बैहर पुलिस ने रिसार्ट में जुंआ खेलते छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और बेमेतरा के 5 जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है.  पुलिस की मानें तो जुआ खेलते पकड़ाए गए आरोपियो में कोई ठेकेदार, कोई बड़ा कृषक तो कोई नौकरीपेशा और धनाढ्य घर से संबंध रखने वाले है. जिनके पास से पुलिस ने 11 लाख 17 हजार रूपए नगद, एक कार क्रमांक सीजी 08 एआर 4731 और 8 मोबाईल बरामद किए है.  पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिल के डोंगरगढ़ निवासी 35 वर्षीय तारेश पिता रविशंकर रावते, 43 वर्षीय गुलाम मुश्तफा पिता अशफाक, सातीनगर निवासी 38 वर्षीय हेमंत पिता स्व. रघुवंश राजपूत, तुलसीनगर निवासी 30 वर्षीय शुभम पिता शशिकांत चौहान और बेमेतरा निवासी 36 वर्षीय प्रदीप पिता परगन साहू को पब्लिक गैंब्लिंग एक्ट की धारा 13 और 112 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विधिवत गिरफ्तार किया है.  

घटना 12 अगस्त की देररात की है. जिसका पुलिस ने अपराध में संपूर्ण कार्यवाही उपरांत 13 अगस्त की दोपहर 02 बजे प्रेस के सामने खुलासा किया. बैहर थाना प्रभारी उनि रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि बाहरी राज्यो से रिसार्ट में आकर जुआ खेलने की पुलिस को मिल रही लगातार जानकारी मिल रही थी.   जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में विश्वसनीय सूत्र की सूचना पर 12 अगस्त की देररात 03 टीमें तैयार कर रिसार्ट में दबिश दी गई. जिसमें लाफन रिसार्ट के कमरे में जुआ खेलते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से जुआ में हारजीत के दांव में लगाई जा रही रकम, मोबाईल और कार को बरामद किया है.  इस कार्यवाही में मलाजखंड थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव, बैहर थाना प्रभारी उनि. रामकुमार रघुवंशी, उनि. दीपिका सिंगौर, प्रआरव. संतराम परते, आर. राजेश यादव, रोहित, अरविंद सैयाम, राजेश इनवाती, म. आर. सुलेखा मरकाम, ललिता बिसेन, आर. जयप्रकाश ठाकरे, अनुराग गिरी और आरक्षक अब्दुल गालिब की भूमिका रही.


Web Title : FIVE GAMBLERS ARRESTED FROM CHHATTISGARHS RAJNANDGAON FOR GAMBLING AT LAFFEN RESORT, 8 MOBILES AND CAR RECOVERED