राजीव सागर बावनथड़ी बांध के खोले गए पांच गेट, जलग्रहण क्षमता बढ़ने से छोड़ा गया पानी, नदी किनारे गांवो में अलर्ट

बालाघाट. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा के कटंगी क्षेत्र में स्थित राजीव सागर डेम बावनथड़ी बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश के  कारण बांध का जलस्तर बढ़ने से 10 सितंबर को 5 गेट खोले गए. यह तीसरी मर्तबा है कि अतिवर्षा के कारण बांध की जलग्रहण क्षमता बढ़ने से बांध के गेट खोले गए. इससे पूर्व भी दो बार बांध के गेट खोले गए थे लेकिन पहली बार पांच गेट, एक साथ खोले गए. जबकि इससे पूर्व दो गेटो को ही खोला गया था.  राजीव सागर परियोजना संभाग क्रमांक 3 के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि राजीव सागर (बावनथड़ी) परियोजना कुड़वा बालाघाट मप्र बांध के जलसंग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जल की आवक क्षमता बढ़ने लगी है. जिससे निर्धारित जल स्तर बनाए रखने के लिए मंगलवार को बांध के गेट क्रमांक 3, 4, 5, 6 एवं 7 से जल प्रवाह बढ़ाया गया है. जिनसे लगभग 7064 क्यूसेक (200 क्यूमेक) जल की निकासी की जायेगी.   बावनथड़ी नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों से अपील की गई है कि वे नदी के घाटों से दूरी बनाए रखें एवं आवश्यक सावधानी बरते.

बांध से पानी छोड़े जाने के कारण महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के नदी किनारे के ग्रामो में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. जिससे जिले के कटंगी मोवाड़ क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांव शामिल है. जहां बाढ़ का खतरा है.  प्रशासन ने गेट खोले जाने से उन्होंने क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों सहित होमगार्ड को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए है. घाटों व नदी से लोगो को दूरी बनाने का अनुरोध किया गया है. राजीव सागर डेम बावनथड़ी बांध से पानी छोड़े जाने के चलते मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के दोनो छोर, के नदी के किनारे ग्रामों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. जिसमें मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के मोवाड़ क्षेत्र के ग्राम बड़पानी, भांेडकी, मासुखापा, कोडबी, दिग्धा, आंजनबिहरी, ब्रम्हनी, पुलपुट्टा, हेटी, छत्तेरा, चंद्रकुआ, टेकाड़ी, शंकरपिपरिया, चिचोली, डोगरिया और मोवाड़ में अलर्ट जारी किया गया है. चूंकि इसमें कई गांव नदी से 200 मीटर तो कोई आधा और एक किलोमीटर पर स्थित है.


Web Title : FIVE GATES OF RAJIV SAGAR BAWANTHADI DAM OPENED, WATER RELEASED DUE TO INCREASE IN CATCHMENT CAPACITY, ALERT IN VILLAGES ALONG RIVER BANKS