स्वतंत्रता दिवस पर जिला अस्पताल में भोजन और फल वितरण, रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल में किया फ्लैग टेगिंग

बालाघाट. मानव सेवा में समर्पित रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल ने गुरूवार 15 अगस्त को पीड़ित मानवता के सेवार्थ जिला चिकित्सालय में भोजन और फलों का वितरण किया.   रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल अध्यक्ष, रोटे. पुरूषोत्तम चावला और सचिव रोटे. संदीप असाटी ने संयुक्त रूप से बताया कि 15 अगस्त को क्लब ने जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन की मौजूदगी में अस्पताल में मरीजों, मरीजों के परिजनों और चिकित्सीय स्टॉफ को भोजन और फलो का वितरण किया. साथ ही यहां भर्ती मरीजों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी मरीजों को क्लब ने फ्लैग टेगिंग भी की और उन्हें आजादी की 78 वी वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी. इस दौरान क्लब के सभी साथियों ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों का स्मरण किया.  

इस दौरान रोटे. पुरषोत्तम चावला, रोटे. सन्दीप असाटी, रोटे. मुकुल राठौर, पी. पी. रोटे. कमलजीत सिंह छाबड़ा, पी. पी. रोटे. बलजीत सिंघ छाबड़ा, रोटे. सौरभ हरिंखेड़े, रोटे. नरेन्दर सिंघ छाबड़ा, रोटे. अंकित अग्रवाल, रोटे. आशीष साहू, रोटे. लखविन्दर सिंघ भागल, एडवोकेट रोटे. विक्रम भूते, रोटे. धनेन्द्र राहंगडाले, रोटे. गौरव कोचर, रोटे. संतोष नाहर सहित अन्य उपस्थित थे.


Web Title : FOOD AND FRUITS DISTRIBUTED AT DISTRICT HOSPITAL ON INDEPENDENCE DAY, FLAG TAGGING DONE AT ROTARY CLUB OF BALAGHAT ROYAL