हॉटल मे हो रहे घरेलु गैस सिलेंडर को जब्त करने गए खाद्य अधिकारी को धमकी, जब्त सिलेंडरों को छिनकर छिपा दिया, खाद्य अधिकारी ने की पुलिस में शिकायत

बालाघाट. शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने बैहर में संचालित प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बैहर के कदम स्वीट्स होटल में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल किये जाने वाले गैस सिलेंडरों के स्थान पर घरेलू गैस सिलेंडर के सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है. कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियम) आदेश 2000 का उल्लंघन पाए जाने पर विभाग द्वारा घरेलू टंकियां जब्त कर कार्यवाही की गई हैं. उन्होंने बताया कि होटल में कार्यरत कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों द्वारा अधिकारी को धमकाया गया. इस मामले में थाना प्रभारी बैहर को अवगत कराते हुए बताया गया कि यह प्रतिष्ठानों में अवैध रूप से इस्तेमाल किये जाने तथा पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियम) आदेश 2000 का सीधा उल्लंघन है. फलस्वरूप मामले की मोबाईल से वीडियो बनाकर तथा फोटो लेकर पंचनामा बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही थी, कि इतने में ही होटल के कर्मचारियों के अलावा 3 से 4 अन्य व्यक्ति यहां पहुंचे और 6 नग घरेलू सिलेंडरों को उपयुक्त स्थान से बाहर ले जाकर कही छिपा दिया गया. साथ ही विभागीय लिखा पढ़ी कार्यों में बाधा उत्पन्न कर धमकाया भी गया है. जिसके संबंध में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीवास्तव ने बैहर थाना प्रभारी से घटना के संबंध में आवेदन दिया है. ताकि भविष्य में इस तरह के कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो सके.


Web Title : FOOD OFFICER THREATENED TO SEIZE DOMESTIC GAS CYLINDERS IN HOTEL, SNATCHED SEIZED CYLINDERS AND HID THEM, FOOD OFFICER COMPLAINED TO POLICE