डबल मनी के नाम पर एक करोड़ 90 लाख की धोखाधड़ी, चार आरोपियों पर मामला दर्ज

बालाघाट. जिले में डबल मनी मामले ने अनेक घरों को बर्बाद कर दिया. डबल मनी के लालच में लोगों ने अपनी जमापूंजी लगा दी और आज वह अपनी राशि के लिए परेशान हो रहे है. बावजूद इसके डबल मनी के लालच में लोगों को धोखा देने का काम अनवरत रूप से जारी है. ताजा मामला डबल मनी में एक करोड़ 90 रूपये की धोखाधड़ी का है. जिसमें तिरोड़ी थाना अंतर्गत प्रोडक्ट मार्केटिंग और प्रापटी डिलर से एक करोड़ 90 लाख रूपये की धोखाधड़ी किये जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों लांजी थाना अंतर्गत सिहरी निवासी महेश उर्फ महेश्वर वैष्णव, महाराष्ट्र के वर्धा निवासी महेश पर्वत, तिरोड़ा निवासी पुष्पक पटले, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के मक्काटोला निवासी वेन कुमार सिन्हा के खिलाफ एक राय होकर षडयंत्र पूर्वक डबल मनी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में धारा 420, 120बी, 34 आईपीसी एवं अनियमित जमा योजना अधिनियम 2019 की धारा 21(1), 21(2) एवं 21(3) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना मंे लिया है.

जी-मैक्स मल्टी ट्रेड कंपनी के नाम से डबल मनी के लिए जमा कराए एक करोड़ 90 लाख रूपये

शिकायतकर्ता तिरोड़ी थाना अंतर्गत महकेपार निवासी प्रोडक्ट मार्केटर और प्रापर्टी डिलर ने बताया कि बालाघाट में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास मेटोमोनियल ऑफिस के संचालनकर्ता महेश उर्फ महेश्वर वैष्णव से पहचान के चलते उसके कहने पर उसने जी-मैक्स मल्टी ट्रेड कंपनी में स्वयं, दोस्तो और परिचितों के एक करोड़ 90 लाख रूपए जमा कराए. इससे पूर्व महेश्वर वैष्णव ने उसे बताया था कि वह कुछ लोगों से जुड़ा है, जो जल्द ही राशि को डबल कर देते है. जिसके कहने पर वह स्वयं को डायरेक्टर बता रहे डोंगरढ़ के मक्काटोला निवासी वेनकुमार सिन्हा से मिलवाया. जिसने अपने वर्धा निवासी विक्रम पर्वत और तिरोड़ा निवासी पुष्पक पटले को इंवेस्टमेंट का काम देखने वाले कर्मी के रूप में मिलवाया. जिसने बताया कि वे लोग, लोगों का पैसा फारेक्स ट्रेर्डिंग क्रिप्टो करेंसी ट्रेड एवं प्रापर्टी डिलिंग में इंवेस्टमेंट करते है. जिसमें निवेशक द्वारा लगाई जाने वाली राशि को जल्द ही मल्टीप्लाई कर डबल कर दिया जाता है, उन्हांेने, उसे चार माह में डबल करने का भरोसा दिलाकर एक करोड़ 90 लाख रूपये इंवेस्ट कराए और उसकी डबल मनी की राशि का चेक उन्हें दिया, लेकिन नियत समय पर राशि नहीं दिए जाने पर जब मेरे द्वारा दबाव बनाया गया तो उन्होंने उसे चार लाख रूपए दिए और उसके बाद से वह उनके संपर्क से अलग हो गए. जिससे हमें लगा कि हमारे साथ डबल मनी के नाम से धोखाधड़ी की गई है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित के नाम से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सभी चारो आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.   इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर डबल मनी का मामला, सुर्खियों में आ गया है, हालांकि यह लांजी के डबल मनी मामले से अलग है लेकिन थीम सेम है, यही नहीं बल्कि यह भी साबित हो रहा है कि जिले के लोगों को किस तरह डबल मनी के नाम पर प्रलोभित किये जाने का क्रम अब भी बदस्तूर जारी है.


Web Title : FOUR ACCUSED BOOKED FOR DUPING PEOPLE OF RS 1.9 0 CRORE IN NAME OF DOUBLE MONEY