पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के चार और जेएनवी के एक छात्र का युविका में चयन

बालाघाट. इसरो द्वारा प्रायोजित युविका के लिए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बालाघाट की छात्रा धान्या कावड़े, कुमारी आरुषि जैन, कुमारी यामिनी ठाकुर एवं छात्र क्षितिज पवार युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम के अंतर्गत सतीश धवन स्पेस सेंटर श्री हरिकोटा के लिए चयन हुआ है.  विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जैन, जबलपुर संभाग के उपायुक्त डीआर मीणा तथा जिलाधीश डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं समस्त विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है.  गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश से कुल 10 छात्रों का चयन किया गया है. जिसमें कुल पांच छात्र बालाघाट जिले से चयनित हुए हैं. जिसमें एक अन्य छात्र भास्कर राउत जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी से चयनित हुए हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उभरते रुझानों के बारे में जागरूकता पैदा करना है, जो हमारे देश के भावी निर्माण की आधारशिला हैं.  


Web Title : FOUR STUDENTS FROM PM SHRI KENDRIYA VIDYALAYA, ONE FROM JNV SELECTED IN YUVIKA