उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में प्लास्टिक के दुष्परिणाम और पर्यावरण संरक्षण नीति पर चर्चा

बालाघाट. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में इफको के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य श्रीमती आर. एल. नायडू के मार्गदर्शन में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन  विद्यालय के सभा कक्ष में किया गया. जिसमें विद्यार्थियों ने अलग-अलग देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम एवं उस देश की पर्यावरण संरक्षण नीतियों पर चर्चा की.  शिखर सम्मेलन के मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् अभय कोचर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों के विचारों को एक दिशा मिलती है उनका बौद्धिक विकास होता है. उन्होंने विद्यार्थियों को प्लास्टिक कचरे के निर्मूलन के लिए उपाय बताएं एवं उदाहरण के तौर पर इको-ब्रिक्स बनाने का तरीका भी बताया. विद्यालय प्राचार्य श्रीमती आर. एल. नायडू ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बच्चों का हौंसला बढ़ाया और इस आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी.  

कार्यक्रम में जी-20 शिखर सम्मेलन में 20 देश का प्रतिनिधित्व शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र अध्यक्ष के रूप में किया और प्लास्टिक का उपयोग और उसका निर्मूलन का उपाय के प्रति विश्व पटल पर जिस प्रकार से प्रयास किया जा रहे हैं उसको शिखर सम्मेलन के माध्यम से छात्रों ने प्रदर्शित किया. जिसमें सभी 20 देश के प्लास्टिक नीति का विस्तार से वाचन किया गया एवं छात्र-छात्राओं के माध्यम से देश एवं समाज के नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि इस प्रकार से हम लोग प्लास्टिक से बचें उसका निर्मूलन करें और उसके उपयोग कम से कम किए जाएं. कार्यक्रम में श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, नीलकमल मेश्राम, श्रीमती हेमलता वर्मा, एनसीसी ऑफिसर श्रीमती कल्पना ठोंबरे, एनसीसी ऑफिसर खिलेंद्र पाल बिसेन का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय इको क्लब प्रभारी डॉ. भारती शरणागत ने किया.


Web Title : G 20 SUMMIT HELD AT UTTAM VIDYALAYA TO DISCUSS ILL EFFECTS OF PLASTIC AND ENVIRONMENTAL PROTECTION POLICY