गणेशोत्सव पर्व का समापन, सावधानी, सुरक्षा और सतर्कता के साथ भगवान गणेश को करें खुशी-खुशी विदा, नपाध्यक्ष ने नगर की जनता से की अपील

बालाघाट. दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व पर घरों और सार्वजनिक स्थलो में भगवान गणेश की मनोहारी प्रतिमा विराजित कर विधि विधान से उसकी पूजा अर्चना की गई है. दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व का 16 सितंबर को समापन हो गया. इसके साथ ही गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन भी प्रारंभ हो गया है, लेकिन कल 17 सितंबर को अनंत चतुर्देशी से घरो और सार्वजनिक स्थलों पर विराजित की गई गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा. जो दो दिनों तक चलेगा. गणेशोत्सव में विराजित की गई प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगरपालिका और प्रशासन ने विसर्जन स्थलों जागपुर घाट, वैनगंगा नदी के पास कुंड, गायखुरी घाट और अन्य स्थानों पर नगरपालिका और एसडीईआरएफ की टीमों को प्रतिामाओं के विसर्जन के लिए तैनात किया है. इसके साथ ही पूजन सामग्री के लिए सभी विसर्जन स्थलों पर कचरा वाहन रखे है, ताकि पूजन सामग्री को नदी में विसर्जित कर पानी को गंदा ना किए जाए.

विजर्सन को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने नगरवासियों से विसर्जन सावधानी, सुरक्षा और सतर्कता के साथ करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ नगरपालिका ने नगर के सभी विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया गया है. जहां विसर्जन कुंड के साथ ही विसर्जन की पूरी व्यवस्था की गई है. चूंकि जिले में लगातार बारिश के चलते वैनगंगा नदी में पानी का बहाव तेज है. जिसे देखते हुए लोग, नदी में उतरकर प्रतिमाओं का विसर्जन ना करे. विसर्जन के लिए प्रशासन के सहयोग से एसडीईआरएफ के गोताखोरो और नगरपालिका की टीम को तैनात करने के साथ ही बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है. गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने के दौरान हम इनका सहयोग ले. विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो, इससे जलभराव वाले विसर्जन स्थल से स्वयं और बच्चों को दूर रखे. नगरपालिका ने नदी को पूजन सामग्री के विसर्जन से होने वाले प्रदूषण से बचाने के लिए कचरा वाहन सभी विसर्जन स्थल पर रखे है. जिसमें पूजन सामग्री से पॉलीथिन को अलग कर गीला कचरा और पॉलीथिन अलग-अलग कचरा वाहन में डाले, ताकि गीले कचरा से खाद को तैयार किया जा सके और पॉलीथिन को अलग रखा जा सके. नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा कि जिस तरह भगवान गणेश के दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व को हम सभी ने खुशी-खुशी मनाया है, उसी तरह भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन सावधानी, सुरक्षा और सतर्कता के साथ करके खुशी-खुशी उन्हें विदा करें.


Web Title : GANESHOTSAV FESTIVAL CONCLUDES, WITH CAUTION, SAFETY AND ALERTNESS, HAPPILY FAREWELL TO LORD GANESHA, NAPAADHYAKSHA APPEALS TO THE PEOPLE OF THE CITY