शातिर बदमाश शुभम पिस्टल के साथ गिरफ्तार

बालाघाट. कोतवाली पुलिस ने शातिर बदमाश शुभम अजीत को पिस्टल और एक खाली मैग्जीन के साथ उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह पुलिस को देखकर भाग रहा था. जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने उसे पकड़कर उसके पास रखी पिस्टल और खाली मैग्जीन को बरामद किया. जिसके खिलाफ कोतवाली थाने में 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.

कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत की मानें तो 31 अगस्त की रात्रि थाना क्षेत्र मंे भ्रमण के दौरान उन्हें एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. जो पुलिस को देखकर भाग रहा था. जिसका पीछा कर उसे पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास पिस्टल और एक खाली मैग्नीज मिली. पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी लांजी थाना अंतर्गत बिसोनी निवासी 28 वर्षीय शुभम अजीत पिता महारया अजीत है. जो वर्तमान में देवटोला में निवासरत था. पुलिस की मानें तो आरोपी शुभम अजीत एक शातिर बदमाश है. जो वर्ष 2012-13 से अपराध जगत में सक्रिय है और जिसके खिलाफ लांजी, हट्टा, बहेला और कोतवाली थाना में चोरी, लूट, डकैती की योजना बनाने के पूर्व में कई मामले दर्ज है. जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक विकाससिह, राधेश्याम दांगी, अंकुर गौतम, शेख शहजाद, पदमसिंह उईके, नंदकिशोर तेकाम सहित कोतवाली स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही.  


Web Title : GANGSTER SHUBHAM ARRESTED WITH PISTOL