गुड सेमेरिटन: सड़क दुर्घटना में जान बचाने वाले को मिलेगे 5 हजार रूपए ओर प्रशस्ति पत्र

बालाघाट. सड़क दुर्घटनाओं में व्यापक रोकथाम के लिए एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की जिंदगी बचाने के लिए गुड सेमिरिटन योजना का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक किए जाने के आदेश उच्‍च न्‍यायालय द्वारा जारी किये गए आदेश के बाद इसका प्रचार-प्रसार में यातायात विभाग जुट गया है. इसी कड़ी में नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस प्रभारी उप. निरी. आकाश शर्मा द्वारा इस योजना एक नेक व्यक्ति के प्रचार प्रसार के लिये पोस्टर, फ्लेक्स तैयार कर विभिन्न स्थानों में लगवाये जा रहे हैं तथा पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं. जिससे आम जनमानस को इस योजना के बारे में पता चल सके और सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद कर नेक व्यक्ति बनने का अवसर प्राप्त हो सके.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल ट्रामा सेंटर तत्परता के साथ पहुंचाकर उसकी जान बचाना है. ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु का आंकड़ा देश में कम किया जा सके. ऐसा कोई भी व्यक्ति जो सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाकर उसकी जिंदगी बचा लेता है, तो उसे शासन की इस योजना के तहत नेक व्यक्ति घोषित कर 5000 रुपए की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. मोटर यान पीड़ित प्रतिकर योजना 2022 के तहत टक्कर मारकर भागने वाले अज्ञात वाहन से दुर्घटना में गंभीर घायल व्यक्ति को उपचार के लिए 50000 रुपए एवं मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए का शासन द्वारा मुआवजा देने का प्रावधान है.


Web Title : GOOD SAMARITAN: MAN WHO SAVED LIFE IN ROAD ACCIDENT WILL GET RS 5,000 AND CITATION