होली पर बरसे प्रेम के रंग, पूरे जिले में उत्साह और उमंग से मनाया गया होली का पर्व

बालाघाट. भारतवर्ष त्यौहारों का देश है. हर एक त्यौहार का अपना एक सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक महत्व होता है. इन सारे त्यौहारों में होली ही एक त्यौहार है जो पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक के साथ-साथ आमोद-प्रमोद के लिये मनाया जाने वाला खुशियों का त्यौहार है. बुराई पर अच्छाई की विजय का, असत्य पर सत्य और शत्रुता पर मित्रता की स्थापना का यह पर्व विलक्षण एवं अद्भुत है. पुराने गिले-शिकवे भुला कर एक दूसरे के रंग में रंग जाने, हर्ष और उल्लास से एक दूसरे से मिलने और एक दूजे को आपसी सौहार्द एवं खुशियों के रंग लगाने के अनूठे दृश्य इस त्यौहार में मन को ही नहीं माहौल को भी खुशनुमा बनाते हैं. रंगों से ही नहीं, नृत्य गान, ढोलक-मंजीरा एवं अन्य संगीत वादक यंत्रों को बजा कर मनोरंजन करते हैं. पौराणिक मान्यताओं की रोशनी में होली के त्योहार का विराट समायोजन बदलते परिवेश में विविधताओं का संगम बन गया है. इस अवसर पर रंग, गुलाल डालकर अपने इष्ट मित्रों, प्रियजनों को रंगीन माहौल से सराबोर करने की परंपरा है, जो वर्षों से चली आ रही है. एक तरह से देखा जाए तो यह अवसर प्रसन्नता को मिल-बांटने का होता है.  

हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को धार्मिक परंपराओं के अनुसार 24 मार्च को होलिकादहन से पांच दिवसीय पर्व की शुरूआत के दूसरे दिन 25 मार्च सोमवार को धुरेड़ी का पर्व मनाया गया. आपसी मतभेद भुलाकर प्रेम और भाईचारें के साथ लोगांे ने एकदूसरे को रंग, गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.  मुख्यालय सहित पूरे जिले में होली का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. सुबह से ही लोगों ने होली पर जमकर रंग और गुलाल उड़ाया. रिश्तों में आई कटुता और अपने अहम को होलिका में दहन करने के बाद सोमवार की सुबह से ही लोग एक-दूसरे के साथ रंग-गुलाल खेलते नजर आये. जो होली पंचमी तक जारी रहेगा. पूरे जिले में आपसी प्रेमभाव और भाईचारे के साथ मनाया गया और एकदूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. धुरेड़ी पर लोगों ने एकदूसरे पर रंग लगाकर एकदूसरे को होली की बधाई दी. नगर के अलग-अलग स्थानों में लोगों ने सामूहिक रूप से होली पर रंग गुलाल लगाकर रंगो का पर्व होली का त्यौहार मनाया और फाग गीतों पर जमकर जमकर नृत्य किया. धुरेड़ी पर शहर की सड़को में होली की चहल-पहल दिखाई दी और लोगो घरों से बाहर होली मनाने निकले. होली पर बुजुर्ग से लेकर बड़ों और बच्चों ने होली का भरपूर आनंद लिया. होली के पर्व को देखते हुए धुरेड़ी पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे.  


Web Title : HOLI FESTIVAL CELEBRATED WITH ENTHUSIASM AND ENTHUSIASM IN THE ENTIRE DISTRICT