पुलिस महानिरीक्षक बने बालाघाट निवासी आईपीएस मो. सुवेज हक

बालाघाट. देशभक्ति-जनसेवा के सिद्धांत पर कार्य करने वाले पुलिस विभाग में बालाघाट जिले के अनेक लोग सेवाएं दे रहे है. जिसमें बालाधाट नगर के कोसमी निवासी 2005 बैच के आईपीएस मोहम्मद सुवेज हक ऐसा नाम है. जिन्होंने अपने निष्पक्ष और पारदर्शितापूर्ण ईमानदार कार्यप्रणाली के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वे वर्तमान समय इंटरपोल मुख्यालय ल्योन फ्रांस में सहायक निदेशक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर आंतकवाद विरोधी अभियान में कार्य कर रहे है.  लेकिन 15 मार्च को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पुलिस अधिकारियों की जारी की गई पदोन्नती सूची में आईपीएस सुवेज हक को पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है.  

उल्लेखनीय हो कि आईपीएस हक गोंदिया, पालघर जैसे अनेक महत्वपूर्ण जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देकर कार्यप्रणाली से एक अलग पहचान जनता में बना चुके है. वहीं दूसरी ओर उन्होंने देश के कई बहुचर्चित मामलों की जांच टीम में एक अंग बनकर अपनी सेवाएं दी हैं. उन्हें पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद द्वारा भी उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया था. पुलिस महानिरीक्षक के रूप में उनकी इस पदोन्नति पर संपूर्ण जिला गौरांवित महसुस कर रहा है. इस उपलब्धि पर शुभचिंतक, मित्र मंडल एवं स्नेहीजनों ने उनको बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य का कामना की है.


Web Title : IPS MOHD. SUVEZ HAQUE