मुगल बिरयानी में चूहा और कॉकरोच मिलने और तंदूरी नाईट में शराब के सेवन पर हॉटल सील, रविवार अवकाश दिवस पर राजस्व, पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्यवाही

बालाघाट. नगर में दो दिनों तक लगातार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही की गई. एक दिन पूर्व की गई कार्यवाही में मुगल बिरयानी सेंटर को सुधार करने के नोटिस दिया गया था. रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी और तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार तथा पुलिस भी पहुंचे. इस दौरान सुधार के लिए दिए गए नोटिस और समय के बावजूद संचालक द्वारा पर्याप्त सुधार नही करना पाया गया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे ने बताया कि पुनः वैसी ही स्थिति हॉटल के संचालन के बाद सीलबंद करने की कार्यवाही की गई. साथ ही रविवार को ही अल-जम-जम हॉटल की जांच की गई. इस दौरान साफ स्वच्छता के मामले में नोटिस देकर अदरक और लहसन पेस्ट के साथ ग्रेवी के दो नमुने लिए गए.  तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार ने बताया कि नगर के गुरुद्वारे के सामने तंदूरी नाइट में जांच हुई. यहां कुछ लोगों द्वारा ढाबे में बैठकर शराब का सेवन करते हुए पाया गया. जबकि संचालक के पास न तो शराब का और न ही खाद्य सामग्री विक्रय करने का लाइसेंस पाया गया. ढाबे में गंदगी भी देखी गई. वही दो घरेलू सिलेंडर जब्त कर ढाबा सीलबंद किया गया.


Web Title : HOTEL SEAL ON RAT AND COCKROACH FOUND IN MUGHAL BIRYANI AND CONSUMPTION OF LIQUOR IN TANDOORI NIGHT, REVENUE