क्वार्टर फायनल में रेलवे चरौदा और पुलिस बॉयज बालाघाट ने जीते मैच,आज खेलें जायेंगे दो सेमीफायनल मैच

बालाघाट. मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं पुलिस बॉयज क्लब बालाघाट के संयुक्त तत्वधान में उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में खेली जा रही स्व. प्रफुल्ल भाई त्रिवेदी स्मृति ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार 24 जनवरी को 2 क्वार्टर फायनल मुकाबले खेले गये. प्रतियोगिता के चौथे दिन का पहला मैच रेलवे चरौदा एवं बिरसा मुंडा कान्द्री के मध्य खेला गया. जिसमें रेलवे चरौदा  ने 3-1 गोल से कान्द्री को परास्त कर जीत हासिल कर सेमीफायनल में प्रवेश किया. जबकि दूसरा मैच पुलिस बॉयज बालाघाट एवं मंडला के मध्य खेला गया. जिसमे पुलिस बॉयज बालाघाट ने 2-0 से मंडला को परास्त कर जीत हासिल की.

क्वार्टर फायनल मैच में बतौर अतिथि जसबीरसिंह सौंधी, उत्पानसिंह ठाकुर, म. प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज, अधिवक्ता जहरलाल अंगारे, लोकराम ठाकरे, बी. सी. राजोरिया, मधुकर हरपाल, मोनु चतुरमोहता, सुनील जायसवाल, योगेश देशमुख, संतोष बिसेन, निकेत झा, पृथ्वीराज भैरम, पंडित अजयनारायण तिवारी, प्रदीप दानी, राकेश बोपचे, संदेश नागपुरे और पृथ्वीराज भैरम उपस्थित थे. जबकि मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका रवि कैप्टन, मुस्तफा खान, सुमित यादव, कृष्णा एवं राकेश साहू ने निभाई.  

आज खेले जायेंगे दो सेमीफायनल मैच  

ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में आज 25 जनवरी को पहला सेमीफायनल मैच एनफसी नागपुर बनाम गोंदिया एकेडमी और दूसरा सेमीफायनल मैच  रेलवे चरौदा बनाम पुलिस बॉयज बालाघाट के मध्य खेला जायेगा.


Web Title : IN THE QUARTER FINAL, RAILWAY CHARODA AND POLICE BOYS BALAGHAT WON THE MATCH, WILL PLAY TODAY IN TWO SEMI FINAL MATCHES