जेपीएल: घूंघट इंडियंस, सृजन एमपी 50, नुपुर चैलेंजर्स और नाथ इन टाईगर ने जीते मैच, चारो टीमे ने सौ रनों से ज्यादा रनो की खेली पारी

बालाघाट. जिले में पहली बार जैन युवाओं को एकजुट करने और पीड़ित मानवता के सेवार्थ फंड रेस करने के भाव को लेकर जैन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसके दूसरे दिन 16 जनवरी को चार मैच खेले गए. इन मैच में बतौर अतिथि एडीएसपी विजय डाबर उपस्थित थे. पहला मैच घूंघट इंडियंस बनाम संचेती सुपर किंग के बीच खेला गया. जिसमें घंूघट इंडियंस ने 33 रनों से मैच जीतकर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया. इस मैच में जहां 4 विकेट पर घूंघट इंडियंस ने 109 रन का लक्ष्य संचेती सुपर किंग को दिया था, लेकिन संचेती सुपर किंग की पूरी टीम 6 विकेट पर 76 रन ही बना सकी. दूसरा मैच सृजन एमपी 50 इलेवन बनाम केशर ऐग्रो राईडर्स के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सृजन एमपी 50 इलेवन ने 5 विकेट पर 125 रन बनाए. जिसमें बल्लेबाज निखिल जैन ने 58 रन और राहुल ने 33 रन की पारी खेली. जवाबी पारी खेलने उतरी केशर एग्रो राईडर्स की टीम 6 विकेट पर महज 92 रन ही बना सकी. टीम की ओर से सौरभ जैन ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. इस तरह यह मैच सृजन एमपी 50 इलेवन ने 33 रनो से जीत लिया. तीसरा मैच नुपुर चैलेंजर्स बनाम शीतल वाटिका स्टार्स के बीच खेला गया. जिसमें नुपुर चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज सुलभ पगारिया के 57 रन, अक्ष्ज्ञय के 56 रन की बदौलत 3 विकेट पर 144 रन बनाए. विपक्षी टीम के स्कोर का पीछा करने मैदान में उतरी शीतल वाटिका स्टार्स की टीम 8 ओवर में महज 68 रन ही बना सकी. जिसमें टीम के एकमात्र बल्लेबाज विनय ने 32 रन की पारी खेली. इस तरह यह मैच 77 रनों से नुपुर चैलेंजर्स ने जीत लिया. जबकि शाम का आखिरी मैच नाथ इन टाईगर्स बनाम गुलमोहर रॉयल्स के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नाथ इन टाईगर्स ने 2 विकेट पर 132 रन बनाए. जिसमें टीम की ओर से सर्वाधिक निखिल सुराना ने 49 रनों की पारी खेली. विपक्षी टीम के 132 रनो के जवाब में खेलने मैदान में उतरी गुलमोहर रॉयल्स की टीम 6 विकेट पर  महज 63 रन ही बना सकी. इस तरह यह मैच 69 रनों से नाथ इन टाईगर्स ने जीतकर प्रतियोतिगता के अगले चक्र में प्रवेश किया.  

इस दौरान प्रतियोगिता के रोमांचक मैचो को देखने बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और सामाजिक लोग मौजूद थे. जेपीएल सीएमडी श्रेयांस शेखु वैद्य ने बताया कि पांच दिवसीय प्रतियोगिता 15 से 19 जनवरी होगी और 19 जनवरी को प्रतियोगिता का फायनल मैच खेला जाएगा. जिसमें विजेता टीम और उपविजेता टीम को नगद राशि से पुरस्कृत करने के साथ ही मैन ऑफ द सीरिज, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेट्सेमन, बेस्ट कीपर सहित अन्य व्यक्तिगत ईनाम भी खिलाड़ियों को प्रदान किए जाएंगे.  

Web Title : JPL: GHOONGHAT INDIANS, SRIJAN MP50, NUPUR CHALLENGERS AND NATH IN TIGER WON MATCHES, FOUR TEAMS SCORED MORE THAN 100 RUNS