किरण भाई एवं सुधीर भाई त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किये सवा लाख,विधायक बिसेन ने की अधिक से अधिक दानदाताओं से दान की अपील

बालाघाट. जब से देश में कोरोना वायरस ने अपना पैर पसारा तब से दानवीरों ने अपनी स्वेच्छा से इसके खिलाफ जंग में अधिक से अधिक महादान किया. जिले में भी अनेक महादानियो ने अपनी यथा शक्ति भरपूर मदद की है. किसी ने राशि, तो किसी ने अनाज, भोजन, सब्जी तो किसी ने दवाई, तो किसी ने मास्क, सैनिटाइजेशन और किसी ने श्रमदान सभी ने बढ़-चढ़कर अपना हाथ बढ़ाया है. इसी कड़ी में गत दिवस जिले के समाजसेवी उद्योगपति किरण भाई त्रिवेदी और सुधीर भाई त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए 1. 25 लाख रुपए का चेक प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन को सौंपा हैं. जिनका विधायक बिसेन ने हृदय से आभार व्यक्त किया. वहीं उन्होंने जिले के दानदाताओं से अपील की है कि पीएम केयर फण्ड में दान राशि जमा कर सकते हैं. वैसे ही मुख्यमंत्री सहायता कोष मेरी चेक या ऑनलाइन माध्यमों से इस सीधे खाते में दान राशि समर्पित की जा सकती है.  

एक-एक अंश कोरोना के सर्वनाश के लिए काफी-गौरीशंकर बिसेन

विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि प्रधानमंत्री केयर फंड में भी दानदाता खुले हाथों से सहयोग राशि सकते हैं. भाजपा के कार्यकर्ता कम से कम 100 रूपए अपने 40 साथियों के साथ इस फंड में अवश्य जमा करवायें. यहां दान देने का तरीका बिल्‍कुल आसान है. अकाउंट का नाम पीएम केयर्स, अकाउंट नंबर 2121पीए20202, आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0000691, स्विफ्ट कोड एसबीआईएनआईएनबीबी104, बैंक और ब्रांच का नाम भारतीय स्‍टेट बैंक, नई दिल्‍ली, मुख्‍य शाखा पेमेंट के लिए दानदाता इन माध्‍यमों का उपयोग कर सकते हैं. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आरटीजीएस/एनईएफटी से भी दान दिया जा सकता है. अच्‍छी बात यह है कि दानदाता यूपीआई से भी इस कोष में डोनेट कर सकते हैं. इसके लिए भीम, फोनपे, अमेजन-पे, गूगल पे, पेटीएम, मोबिक्विक इत्‍यादि का इस्‍तेमाल किया जा सकता है. बहराहल श्री बिसेन ने कहा दौरान दिया गया एक-एक अंश कोरोना के सर्वनाश के लिए काफी होगा. आगे विधायक बिसेन ने कहा इस समय सारे देश को एक होकर इस महामारी से लड़ने के लिए आगे आना होगा. दानदाताओं से अपील की गई है कि वे इस महामारी से निपटने के लिए खुलकर दान दें. दान में प्राप्त होने वाली इस राशि का उपयोग गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए किया जाएगा.  


Web Title : KIRAN BHAI AND SUDHIR BHAI TRIVEDI SUBMIT 1.25 LAKH TO CHIEF MINISTERS AID FUND, MLA BISEN APPEALS FOR DONATIONS FROM MORE AND MORE DONORS